राजस्थान में 850 पदों पर निकली VDO की भर्ती, यहां पढ़ें आवेदन प्रक्रिया, एज लिमिट समेत हर डिटेल

    Rajasthan VDO Bharti 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और राजस्थान से हैं, तो आपके लिए यह मौका बेहद खास हो सकता है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है.

    rajasthan vdo vacancy 2025 Read here application process age limit
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Rajasthan VDO Bharti 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और राजस्थान से हैं, तो आपके लिए यह मौका बेहद खास हो सकता है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि राज्य के ग्रामीण विकास में भागीदारी का अवसर भी है.

    आवेदन की तिथि और प्रक्रिया

    इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 19 जून 2025 से शुरू होकर 18 जुलाई 2025 तक चलेगी. आवेदन केवल राजस्थान सिंगल साइन-ऑन पोर्टल (sso.rajasthan.gov.in) और RSSB की आधिकारिक वेबसाइट (rssb.rajasthan.gov.in) पर ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना जरूर पढ़ें ताकि सभी शर्तों और योग्यता को सही से समझा जा सके.

    कुल पद और योग्यता

    इस बार कुल 850 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कंप्यूटर योग्यता जैसे DOEACC का 'O' लेवल, COPA, DPCS या समकक्ष कोर्स का प्रमाणपत्र होना चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी के पास CET ग्रेजुएट लेवल का वैध स्कोर कार्ड भी जरूरी है.

    उम्र सीमा और वेतनमान

    उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी. चयनित उम्मीदवारों को लेवल-6 पे मैट्रिक्स के अंतर्गत वेतन प्रदान किया जाएगा.

    चयन प्रक्रिया और शुल्क

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. सामान्य व क्रीमीलेयर OBC/MBC वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है. OBC (नॉन-क्रीमीलेयर), SC, ST वर्ग के लिए ₹400 है. वहीं, फॉर्म में संशोधन के लिए शुल्क ₹300 है. भर्ती से संबंधित पूरी जानकारी और विस्तृत नोटिफिकेशन देखने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.

    ये भी पढ़ें: राजस्थान HC में ग्रुप डी पदों की भर्ती, 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका, पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी हर डिटेल