Rajasthan Barmer High Alert: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव ने अब सीमावर्ती राज्यों में भी खलबली मचा दी है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत की निर्णायक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान द्वारा संभावित जवाबी हमलों की आशंका को देखते हुए राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर और चुरू जिलों में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
बाड़मेर में सख्त चेतावनी, यात्रा पर रोक
बाड़मेर जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया पर एक आपात सूचना जारी करते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और तत्काल प्रभाव से घरों के भीतर रहें. विशेष रूप से शहर की ओर आने वाले लोगों को बाड़मेर की सीमा में प्रवेश न करने की सलाह दी गई है. जिले में सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं और जनजीवन पर अस्थायी रोक लगा दी गई है.
आवश्यक सूचना
— Barmer District Collector & Magistrate (@BarmerDm) May 10, 2025
ज़िले के जो भी व्यक्ति गाँव या क़स्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर की तरफ़ यात्रा करना चाहते हैं, उन सबसे अनुरोध है कि कृपया बाड़मेर शहर की यात्रा न करें। बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट है, इसलिए अपनी यात्रा को तुरंत प्रभाव से स्थगित करें।
जोधपुर और चुरू भी अलर्ट पर
जोधपुर में पाकिस्तानी हवाई हमले की आशंका को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है. जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं कि यदि सायरन बजाया जाए तो नागरिक तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शरण लें. सड़कों को खाली कराए जाने का काम जारी है और सुरक्षा बल लगातार निगरानी कर रहे हैं. चुरू जिले में भी संभावित खतरे को देखते हुए प्रशासन सतर्क है और अलर्ट मोड में है.
राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में मिसाइल मलबा मिलने से सनसनी
भारत की ओर से किए गए जवाबी हमलों और पाकिस्तान की मिसाइल व ड्रोन गतिविधियों के चलते राजस्थान के कई इलाकों में मिसाइल के टुकड़े मिलने की घटनाएं सामने आई हैं. शनिवार सुबह बाड़मेर से मिसाइल का मलबा बरामद हुआ, वहीं पोखरण और जैसलमेर से भी ऐसे टुकड़े मिलने की पुष्टि हुई है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये पाकिस्तान की तरफ से दागी गई मिसाइलें हो सकती हैं, जिन्हें भारतीय रक्षा प्रणाली ने हवा में ही नष्ट कर दिया.
सेना की सतर्क निगाह, हर हमले का मुंहतोड़ जवाब
भारतीय वायुसेना और थलसेना पूरी तरह तैयार हैं और अब तक पाकिस्तान की हर घुसपैठ को नाकाम कर चुकी हैं. भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह कर दिए गए हैं, जिससे उसकी आक्रमण क्षमता को बड़ा झटका लगा है.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानियों को भारतीय सेना का क्लीयर मैसेज, तनाव नहीं चाहते, नहीं मानने पर जवाबी कार्रवाई जारी रहेगी