बिहारवालों को रेलवे का बड़ा तोहफा, दिवाली-छठ पर चलेंगी 12,000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को घोषणा की कि इस बार दिवाली और छठ पर्व के मौके पर 12,739 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह संख्या पिछले साल 7,500 से भी ज्यादा है, जो बिहार के लिए रेल सेवा का एक ऐतिहासिक विस्तार है.

    railways-to-run-12000-special-trains-for-diwali-and-chhath-pooja
    Image Source: Freepik

    उत्तर भारत के सबसे बड़े त्योहारों दिवाली और छठ पूजा के करीब आते ही यात्रा के लिए भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है. इस बार मोदी सरकार ने बिहार के लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा कदम उठाया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को घोषणा की कि इस बार दिवाली और छठ पर्व के मौके पर 12,739 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. यह संख्या पिछले साल 7,500 से भी ज्यादा है, जो बिहार के लिए रेल सेवा का एक ऐतिहासिक विस्तार है.

    8,591 ट्रेनों की अधिसूचना जारी, कुल 12,739 ट्रेनें चलेंगी

    सम्राट चौधरी ने बताया कि अब तक 8,591 ट्रेनों की आधिकारिक अधिसूचना जारी हो चुकी है. ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों से बिहार के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी. उपमुख्यमंत्री ने इसे मोदी सरकार की त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के प्रति प्रतिबद्धता का उदाहरण बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा की.

    21 सितंबर से 30 नवंबर तक पूजा स्पेशल ट्रेनें

    त्योहारों के दौरान भीड़ को संभालने के लिए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जो कुल मिलाकर 2,024 फेरे लगाएंगी. यह कदम यात्रियों को समय पर और आरामदायक सफर सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

    प्रमुख रेलवे जोन और रूट जहां ट्रेनों का लाभ मिलेगा

    इस बार सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेनें साउथ सेंट्रल रेलवे जोन द्वारा चलाई जाएंगी, जहां 48 ट्रेनें कुल 684 ट्रिप्स करेंगी. इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के यात्रियों को होगा. वहीं, ईस्ट सेंट्रल रेलवे 14 ट्रेनें चलाएगा, जो पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे प्रमुख शहरों से जुड़ेंगी.

    अन्य रेलवे जोन और महत्वपूर्ण मार्ग

    पूर्व रेलवे (ईआर) के तहत कोलकाता, सियालदह और हावड़ा मार्गों पर 24 ट्रेनें चलेंगी, जो 198 फेरे लगाएंगी. पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) मुंबई, सूरत और वडोदरा से 24 ट्रेनें संचालित करेगा. इसके अलावा पूर्व तटीय रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे, उत्तर मध्य रेलवे, और बिलासपुर, रायपुर, भोपाल, कोटा जैसे शहरों से भी कई विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए और भी ट्रेनों की घोषणा करने का आश्वासन दिया है.

    त्योहारों पर यात्रा के लिए यह फैसला क्यों जरूरी?

    छठ, दिवाली और दुर्गा पूजा जैसे बड़े त्योहारों के समय झारखंड, बंगाल और दक्षिण भारत से बिहार आने वाले लाखों लोग घर लौटने के लिए ट्रेन की टिकट पाने में मुश्किलों का सामना करते हैं. इस बार की यह बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेनों की सुविधा इस भीड़ को कम करने और यात्रा को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

    ये भी पढ़ें: बिहार में सभी वोटर्स को मिलेगा नया Voter ID कार्ड, जानें कब आएगी फाइनल लिस्ट और क्या मिलेंगे फायदे?