मंडप सजा था, चल रही थीं शादी की रस्में.. तभी पुजारी ने देखा कुछ ऐसा, दूल्हा पहुंच गया थाने, क्या है मामला?

    Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले स्थित प्रसिद्ध बेल्हा देवी मंदिर में एक शादी के दौरान ऐसा घटनाक्रम हुआ, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. मंदिर में चल रही शादी की रस्मों के बीच अचानक एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब पुजारी की नजर दूल्हे पर पड़ी.

    pratapgarh love jihad case belha devi temple muslim man posed as hindu
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले स्थित प्रसिद्ध बेल्हा देवी मंदिर में एक शादी के दौरान ऐसा घटनाक्रम हुआ, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. मंदिर में चल रही शादी की रस्मों के बीच अचानक एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब पुजारी की नजर दूल्हे पर पड़ी. इसके बाद जो हुआ, वह किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था.

    धोखाधड़ी का खुलासा

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय मतलूब अहमद, जो प्रयागराज के चंद्रापुर का निवासी था, अपनी असली पहचान छुपाकर बेल्हा देवी मंदिर में शादी करने आया था. उसने अपना नाम राजीव बताकर शादी की रस्मों की शुरुआत कर दी थी. लेकिन जैसे ही पुजारी मंगला प्रसाद की नजर दूल्हे पर पड़ी, उन्हें कुछ गड़बड़ महसूस हुआ. पुजारी ने तत्काल पुलिस को सूचित किया, और फिर जो खुलासा हुआ, वह सभी के लिए चौंकाने वाला था.

    पहले से शादी-शुदा था दूल्हा

    पुलिस जांच में यह बात सामने आई कि मतलूब अहमद की पहले से ही शादी हो चुकी थी, और वह अपनी असली पहचान छुपाकर हिंदू लड़की से दूसरी शादी करने की योजना बना रहा था. वह खुद को राजीव बता रहा था, ताकि मंदिर प्रशासन और लड़की के घरवाले उसे पहचान ना सकें. मतलूब ने जानबूझकर इस पूरे मामले में धोखाधड़ी की और अपनी असल पहचान को छुपाकर हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने की कोशिश की.

    पुजारी की सूझबूझ से हुआ खुलासा

    पुजारी मंगला प्रसाद की सूझबूझ और सावधानी से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला पकड़ा गया. पुजारी ने संदेह होने पर तुरंत पुलिस को बुलाया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई. पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि मतलूब की शादी करीब 20 साल पहले हो चुकी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि उसने क्यों और किस उद्देश्य से यह दूसरी शादी करने की कोशिश की थी.

    पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    पुलिस ने पुजारी की शिकायत के आधार पर मतलूब के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें धर्म परिवर्तन कानून, धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धोखाधड़ी की धाराएं शामिल हैं. प्रतापगढ़ के एसपी शैलेन्द्र प्रताप ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही इस संबंध में कोई ठोस कदम उठाया जाएगा.

    एसपी शैलेन्द्र प्रताप ने बताया, "हमें दोपहर करीब 12 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर मंदिर में शादी करने आया है. हम तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों को पुलिस थाने ले आए. फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है. जैसे ही जांच पूरी होगी, वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

    ये भी पढ़ें: पहले रस्सी से बांधा, फिर बुरी तरह पीटा.. शिक्षक ने छात्र को दी तालिबानी सजा, पुलिस ने दर्ज की FIR