भारतीय राजनीति में शुक्रवार का दिन एक ऐतिहासिक मोड़ लेकर आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब देश के ऐसे दूसरे नेता बन गए हैं, जिन्होंने लगातार सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद संभालने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने इस उपलब्धि के साथ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पीछे छोड़ दिया है.
इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी 1966 से लेकर 24 मार्च 1977 तक कुल 4,077 दिनों तक लगातार देश का नेतृत्व किया था. अब नरेंद्र मोदी ने इस आंकड़े को पार कर 4,078 दिन प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पूरे कर लिए हैं.