नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) ने 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं, और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाभार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह योजना छोटे व्यवसायों और उद्यमियों के लिए एक बड़ा संबल बनी है. इस योजना के तहत अब तक 32 लाख करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है, जिसमें 68% लाभार्थी महिलाएं हैं.