आज YUGM कॉन्क्लेव में शामिल होंगे पीएम मोदी, इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए 1400 करोड़ का निवेश होगा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित YUGM कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर वह देश में नवाचार (Innovation) के नए युग की शुरुआत करते हुए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगे.

    PM Modi will attend YUGM Conclave today Rs 1400 crore will be invested to promote innovation
    पीएम मोदी/Photo- ANI

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित YUGM कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर वह देश में नवाचार (Innovation) के नए युग की शुरुआत करते हुए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगे.

    इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य सरकार, शिक्षा जगत, उद्योग और इनोवेशन समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधियों को एक साझा मंच पर लाकर एक मजबूत इनोवेशन इकोसिस्टम तैयार करना है. इसके जरिए अनुसंधान और विकास (R&D) में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.

    प्रमुख घोषणाएं और पहलें

    • IIT कानपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और इंटेलिजेंट सिस्टम के लिए एक विशेष सुपरहब की स्थापना की जाएगी.
    • IIT बॉम्बे में बायोसाइंसेज, बायोटेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान को गति देने के लिए सुपरहब विकसित किया जाएगा.
    • देशभर के प्रमुख अनुसंधान संस्थानों में वाधवानी इनोवेशन नेटवर्क (WIN) सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य रिसर्च को सीधे बिजनेस और इंडस्ट्री स्तर तक ले जाना है.
    • इन पहलों में कुल लगभग 1,400 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिसमें सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं का संयुक्त योगदान शामिल है.

    स्टार्टअप्स के लिए भी मिलेगा बड़ा मंच

    कॉन्क्लेव के दौरान देशभर के बेहतरीन डीप टेक स्टार्टअप्स को अपनी नवाचार उपलब्धियां प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. एक विशेष प्रदर्शनी के जरिए स्टार्टअप्स के इनोवेशन को सामने लाया जाएगा, जिससे निवेशकों, उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के साथ नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे.

    हाल ही की बड़ी पहलें

    प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में बिहार के मधुबनी में भी 13,480 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. उन्होंने सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन और जयनगर-पटना के बीच नमो भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया था.

    ये भी पढ़ें- भारत के S-400 मिसाइल सिस्टम से पाकिस्तान मेंं खौफ, F-16 को छिपाकर JF-17 को सीमा पर किया तैनात