नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित YUGM कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. इस अवसर पर वह देश में नवाचार (Innovation) के नए युग की शुरुआत करते हुए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और प्रतिभागियों को संबोधित भी करेंगे.
इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य सरकार, शिक्षा जगत, उद्योग और इनोवेशन समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधियों को एक साझा मंच पर लाकर एक मजबूत इनोवेशन इकोसिस्टम तैयार करना है. इसके जरिए अनुसंधान और विकास (R&D) में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
प्रमुख घोषणाएं और पहलें
स्टार्टअप्स के लिए भी मिलेगा बड़ा मंच
कॉन्क्लेव के दौरान देशभर के बेहतरीन डीप टेक स्टार्टअप्स को अपनी नवाचार उपलब्धियां प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा. एक विशेष प्रदर्शनी के जरिए स्टार्टअप्स के इनोवेशन को सामने लाया जाएगा, जिससे निवेशकों, उद्योगपतियों और नीति निर्माताओं के साथ नेटवर्किंग के अवसर मिलेंगे.
हाल ही की बड़ी पहलें
प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में बिहार के मधुबनी में भी 13,480 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर चुके हैं. उन्होंने सहरसा-मुंबई अमृत भारत ट्रेन और जयनगर-पटना के बीच नमो भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया था.
ये भी पढ़ें- भारत के S-400 मिसाइल सिस्टम से पाकिस्तान मेंं खौफ, F-16 को छिपाकर JF-17 को सीमा पर किया तैनात