PM Modi Karakat Speech : बिहार की धरती से दहाड़े प्रधानमंत्री मोदी

    PM Modi roared from the soil of Bihar

    बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की आहट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे पर पार्टी नेताओं को साफ शब्दों में चेतावनी और दिशा दोनों दे दी है. उन्होंने साफ कर दिया कि संगठन की मजबूती बिना बूथ स्तर पर काम किए संभव नहीं है. पीएम मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं से ये भी कहा कि केवल अपने बेटा-बेटी मत करिए. कार्यकर्ता को भी आगे बढ़ाइए. राजनीति में परिवारवाद खत्म करिए.