कटरा/श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे चिनाब आर्च ब्रिज का उद्घाटन कर ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनाया. इस दौरे के दौरान उन्होंने कटरा-श्रीनगर के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई. यह यात्रा जितनी विकास की थी, उतनी ही एक स्पष्ट राजनीतिक और सैन्य संदेश देने वाली भी रही.
प्रधानमंत्री ने कटरा में आयोजित जनसभा में 42 मिनट का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले को कश्मीर की जनता और देश की एकता पर सीधा हमला बताया. मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत ने इसका जवाब 6 मई को “कयामत” के रूप में दिया, जिसका असर सीमापार महसूस किया गया.