Vaibhav Sooryavanshi Meet PM Modi: भारतीय क्रिकेट जगत के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी को उस समय एक खास पल मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना एयरपोर्ट पर उनसे मुलाकात की. यह मुलाकात न केवल वैभव के लिए यादगार रही, बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियों में छा गई.
देश की उम्मीद बनते वैभव, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से वैभव और उनके परिवार के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा. पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री के इस ट्वीट के बाद वैभव सूर्यवंशी को देशभर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया. कई लोग उन्हें अगला 'क्रिकेट स्टार' बता रहे हैं.