PM Modi Visit in Madhya Pradesh: भोपाल में आयोजित एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सिर्फ निर्दोष भारतीयों का खून बहाया नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और एकता पर भी सीधा हमला किया है. यह हमला भारतीय नारी शक्ति को चुनौती देने की एक नाकाम कोशिश थी, जो अब आतंकियों के लिए काल बन चुकी है.
भारत का बदलता रुख: “अब घर में घुसकर मारेंगे”
पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा, "अगर तुम गोली चलाओगे तो जवाब गोले से मिलेगा." उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब वह देश नहीं रहा जो चुपचाप सहता था. आज का भारत सीमा पार जाकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह करने की ताकत रखता है. पाकिस्तान को यह संदेश साफ है कि भारत हर हमले का करारा जवाब देगा.
बीएसएफ की बेटियों का पराक्रम
प्रधानमंत्री ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) की बहादुर बेटियों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने सीमा पार से हो रही गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब देकर शौर्य की मिसाल कायम की है. उन्होंने बताया कि अब बेटियों के लिए भी सैनिक स्कूलों के द्वार खोल दिए गए हैं, जिससे देश की रक्षा में उनकी भागीदारी और मजबूत होगी.
महिलाओं को समर्पित सभा
इस जनसभा में बड़ी संख्या में महिलाएं पारंपरिक परिधान—साड़ी और सिंदूर से सजी—हुए उपस्थित थीं, जिससे पूरा जंबूरी मैदान एक सिंदूरी छवि में रंगा नजर आया. पीएम मोदी ने सभा के दौरान बार-बार महिलाओं के योगदान और उनकी भूमिका की सराहना की और इसे देश की विकास यात्रा का अहम हिस्सा बताया.
विकास की सौगातें: मेट्रो से एयरपोर्ट तक
प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश को कई बड़ी सौगातें भी दीं: सतना और दतिया एयरपोर्ट की शुरुआत, इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का वर्चुअल उद्घाटन.इन परियोजनाओं के ज़रिए प्रदेश में आवागमन और कनेक्टिविटी को नई ऊंचाई मिलेगी, जिससे निवेश, पर्यटन और रोज़गार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी.
तिरंगे की लहराती भीड़, जोश से भरपूर माहौल
सभा में पहुंचे लोग हाथों में तिरंगा लिए हुए थे और 'मोदी-मोदी' के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा. पीएम मोदी खुद भी जनता के इस उत्साह और प्रेम को देखकर मुस्कुराते रहे. उन्होंने बिना किसी राजनीतिक कटाक्ष के, सिर्फ राष्ट्र, सुरक्षा और विकास पर फोकस करते हुए अपना संबोधन समाप्त किया.
यह भी पढ़ें: क्या है वाटर वेपन तकनीक? जिससे पाकिस्तान को इतना खौफ; इस देश ने किया इस्तेमाल