PM मोदी एक 'अवतार' हैं, जनसभा में बोलीं BJP सांसद कंगना रनौत

    मंडी: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सांसद कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया. कंगना ने पीएम मोदी को ‘अवतार’ बताया और कहा कि वह एक साधारण नागरिक नहीं, बल्कि एक विशेष व्यक्तित्व हैं.

    PM मोदी एक 'अवतार' हैं, जनसभा में बोलीं BJP सांसद कंगना रनौत
    File Image: ANI

    मंडी: बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सांसद कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया. कंगना ने पीएम मोदी को ‘अवतार’ बताया और कहा कि वह एक साधारण नागरिक नहीं, बल्कि एक विशेष व्यक्तित्व हैं. कंगना का कहना था कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत को सही मायने में आज़ादी मिली है.

    कंगना ने कांग्रेस की आलोचना की
    कंगना रनौत ने कहा कि पहले भी प्रधानमंत्री थे, लेकिन उस समय देश में संघर्ष का माहौल था. अनुच्छेद-370 के नाम पर लूट मची हुई थी और तीन तलाक के नाम पर मुस्लिम महिलाओं का शोषण हो रहा था. कंगना ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में देश को सिर्फ लूटा गया. उन्होंने यह भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने बहुत मेहनत की थी, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में देश को असली आज़ादी मिली है. कंगना रनौत ने सोमवार को जोगेंद्रनगर, लडभड़ोल, बीड़ रोड और लडभड़ोल में कई जनसभाओं को संबोधित किया. कंगना ने बताया कि पहले वह मतदान में हिस्सा नहीं लेती थीं, लेकिन नरेन्द्र मोदी के प्रति उनका विश्वास इतना बढ़ गया कि वह राजनीति में आ गईं. उन्होंने कहा कि अब असली आज़ादी मिली है.

    यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश के इस जिले में दिखी 'फ्लाइंग गिलहेरी' की अनोखी झलक, सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर

    कांग्रेस पर हमला
    कंगना ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब भी केंद्र सरकार देशहित में कोई कदम उठाती है, तो कांग्रेस के सांसद ही नहीं, उनके नेता भी विरोध करने लगते हैं. चाहे वह कोई विधेयक हो या नया कानून, कांग्रेसी और उनके नेता सड़कों पर उतरकर अराजकता फैलाने की धमकी देते हैं.

    वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन को ऐतिहासिक कदम बताया
    कंगना ने वक्फ बोर्ड जैसे कानूनों में संशोधन को एक ऐतिहासिक कदम बताया. कंगना का कहना था कि इस बदलाव से एक समान नागरिकता और मालिकाना अधिकार देने का निर्णय लिया गया है, लेकिन विपक्ष को यह कदम पसंद नहीं आया. वक्फ बोर्ड कानून वह कानून है जो वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से संबंधित है, जो इस्लाम के अनुसार धार्मिक या धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए दान की जाती हैं.

    विक्रमादित्य सिंह को ‘राजा बाबू’ कहा


    कंगना ने राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा. कंगना ने राहुल गांधी के लिए ‘सोनिया का लाल’ और विक्रमादित्य सिंह के लिए ‘राजा बाबू’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ये दोनों नेता मर्यादा भूल जाते हैं. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को नसीहत देते हुए कहा कि इतना कीचड़ मत उछालो कि खुद की ही मर्यादा भूल जाओ.