प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने टीएमसी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल की अस्मिता और विकास के लिए किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि राज्य में गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार का आलम है, जो बंगाल के भविष्य को अंधकार में धकेल रहा है.