Modi Visit In Motihari: 18 जुलाई की सुबह बिहार के मोतिहारी में कुछ खास थी. ना सिर्फ इसलिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे, बल्कि इसलिए भी कि इस ऐतिहासिक दिन को कुछ लोगों ने अपनी अनोखी भावनाओं से और भी खास बना दिया. पीएम मोदी की सभा में जब लोग विकास की घोषणाएं सुनने उमड़ पड़े, तो भीड़ में दो चेहरे ऐसे भी थे जिन्होंने सबका ध्यान खींचा. एक बच्चा जो हाथ में भगवान राम के मंदिर का मॉडल लिए खड़ा था और दूसरा एक युवक, जो सिर पर कमल का फूल सजाए, हनुमान के रूप में सभा में शामिल हुआ.
राम मंदिर का मॉडल लेकर पहुंचा सातवीं का छात्र अनुराग
चंपारण के रहने वाले अनुराग गुप्ता, उम्र महज 12 साल, लेकिन सोच बड़ी. अनुराग को प्रधानमंत्री मोदी से इतना लगाव है कि जब उन्हें पता चला कि पीएम उनके शहर आने वाले हैं, तो उन्होंने आठ दिन में राम मंदिर का खूबसूरत मॉडल तैयार कर लिया. उसका मानना है कि अगर रामलला अयोध्या में विराजमान हुए हैं, तो उसका श्रेय मोदी जी को ही जाता है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए अनुराग ने मासूमियत से कहा, "हम प्रधानमंत्री के बचपन से फैन हैं. हम चाहते हैं कि मोदी जी को ऐसा उपहार दें जो हमारे दिल से निकला हो, इसलिए राम मंदिर का मॉडल तैयार किया."
हनुमान रूप में पहुंचा ‘मोदी भक्त’ श्रवण शाह
वहीं, सभा में एक और चेहरा चर्चा में रहा, बेगूसराय के रहने वाले श्रवण शाह. सफेद शरीर पर सिंदूर, हाथ में गदा, माथे पर कमल का फूल और दूसरे हाथ में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का बैनर. श्रवण हर बार ऐसे ही तैयार होकर पीएम की हर सभा में पहुंचते हैं. वे खुद को मोदी का ‘हनुमान’ कहते हैं. श्रवण शाह ने कहा, "हम प्रधानमंत्री मोदी को भगवान का रूप मानते हैं. वे देश का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं. हम चाहते हैं कि वो एक बार बेगूसराय की धरती पर भी कदम रखें। हम हर सभा में यही निमंत्रण देने जाते हैं."
मोदी के लिए सिर्फ राजनीति नहीं, भावना भी जुड़ी है
प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा सिर्फ राजनीति और परियोजनाओं तक सीमित नहीं रहा. यह दौरा यह भी दिखाता है कि देश के कोने-कोने में लोग उनके साथ एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते हैं, चाहे वो अनुराग जैसे छात्र हों या श्रवण जैसे समर्पित समर्थक. जब नेता जनभावनाओं से जुड़ते हैं, तो राजनीति सिर्फ भाषणों का मंच नहीं रहती, वह एक जन-आंदोलन बन जाती है. और यही वजह है कि 18 जुलाई की सभा केवल घोषणाओं की नहीं, बल्कि जनसमर्थन की भी एक झलक थी.
ये भी पढ़ें- TMC का ‘गुंडा टैक्स’ बंगाल में रोक रहा निवेश... दुर्गापुर में पीएम मोदी ने ममता पर साधा निशाना