T20 World Cup 2026: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को करारा झटका लगा है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लंबे समय से पीठ की चोट से जूझ रहे कमिंस पूरी तरह फिट नहीं हो सके, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें अंतिम स्क्वॉड में शामिल नहीं किया.
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय फाइनल टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कमिंस के अलावा एक और बदलाव देखने को मिला है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रही है.
बैक इंजरी बनी बाहर होने की वजह
टीम प्रबंधन के मुताबिक, पैट कमिंस की पीठ की चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है. मेडिकल टीम ने उन्हें लंबे टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी, ताकि उनकी फिटनेस को लेकर कोई बड़ा जोखिम न उठाया जाए. कमिंस का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है, क्योंकि वह न सिर्फ टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, बल्कि बड़े मुकाबलों में अनुभव और नेतृत्व भी प्रदान करते हैं.
कमिंस के साथ-साथ मैथ्यू शॉर्ट को भी अंतिम टीम में जगह नहीं मिल पाई है, जिससे साफ है कि चयनकर्ताओं ने संतुलन और फिटनेस को प्राथमिकता दी है.
किन खिलाड़ियों को मिला मौका?
पैट कमिंस की जगह ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को टीम में शामिल किया है. वहीं मैथ्यू शॉर्ट की जगह मैट रेनशॉ को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह दी गई है.
ऑस्ट्रेलियाई चयन समिति के अध्यक्ष टोनी डोडमेड ने इन बदलावों पर भरोसा जताते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी मौजूदा हालात में टीम की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं और उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में उपयोगी साबित हो सकते हैं.
चयनकर्ताओं ने क्यों जताया भरोसा?
बेन ड्वारशुइस को टीम में शामिल करने के पीछे चयनकर्ताओं का मानना है कि वह लेफ्ट आर्म पेस का एक अतिरिक्त विकल्प देते हैं, जो भारतीय और श्रीलंकाई पिचों पर कारगर हो सकता है. इसके अलावा वह निचले क्रम में उपयोगी रन बनाने की क्षमता रखते हैं और एक भरोसेमंद फील्डर भी हैं.
मैट रेनशॉ को लेकर चयनकर्ताओं का कहना है कि उन्होंने सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. उनकी मौजूदगी से ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी और जरूरत पड़ने पर वह पारी को संभालने की भूमिका निभा सकते हैं.
T20 इंटरनेशनल में कैसा रहा प्रदर्शन?
बेन ड्वारशुइस अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 20 विकेट झटके हैं. उनका आखिरी T20I मुकाबला भारत के खिलाफ नवंबर 2025 में ब्रिसबेन में हुआ था.
वहीं मैट रेनशॉ के पास T20I अनुभव सीमित है. उन्होंने अब तक केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है, जिसमें उन्होंने 29 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में डेब्यू किया था. हालांकि घरेलू क्रिकेट और अन्य फॉर्मेट्स में उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं को प्रभावित करने वाला रहा है.
T20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, मैथ्यू कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट रेनशॉ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: ICC ने रिलीज किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का एंथम सॉन्ग, देखें वीडियो