उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी को रविवार को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया. केंद्रीय मंत्री और महाराजगंज से सात बार के लोकसभा सांसद पंकज चौधरी को औपचारिक रूप से यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष घोषित कर दिया गया. यह घोषणा लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान की गई.
पार्टी की ओर से उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पंकज चौधरी के नाम की आधिकारिक घोषणा की. इससे पहले ही यह स्पष्ट हो गया था कि प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं है, जिसके चलते उनका चयन सर्वसम्मति से हुआ.
विधि-विधान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वस्ति वाचन, शंखनाद और डमरू वादन के साथ की गई. इसके बाद पंकज चौधरी ने औपचारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया.
निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पार्टी का ध्वज नए अध्यक्ष को सौंपा, जो नेतृत्व परिवर्तन का प्रतीक माना गया.
शीर्ष नेतृत्व रहा मौजूद
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेताओं में—
शामिल थे. सभी नेताओं ने पंकज चौधरी को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया.
नाम की घोषणा के बाद नेताओं ने दी बधाई
प्रदेश अध्यक्ष पद पर नाम की घोषणा के बाद पंकज चौधरी मंच पर पहुंचे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. कार्यक्रम के दौरान संगठन की एकजुटता और आगामी चुनावों को लेकर रणनीतिक संकेत भी देखने को मिले.
ये भी पढ़ें- Airtel-Jio समेत कई कंपनियों के नेटवर्क एक साथ ठप, इंटरनेट स्पीड और कॉलिंग में आ रही दिक्कत!