जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशभर में आक्रोश की लहर दौड़ा दी है. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और गहराता जा रहा है. जहां एक तरफ राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदमों की चर्चा हो रही है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी इस तनातनी का असर साफ दिखाई दे रहा है. बता दें कि भारत में पाकिस्तान के कई कलाकारों, खिलाड़ियों, पत्रकारों और यूट्यूबर्स के इंस्टा अकाउंट और चैन बंद कर दिए गए हैं.
इन पाकिस्तानी एक्ट्रेस का इंस्टा अकाउंट बैन
अब खबरें सामने आ रही हैं कि भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स अचानक से दिखना बंद हो गए हैं. हानिया आमिर, माहिरा खान, आयजा खान, इकरा अजीज और सजल अली जैसे बड़े नामों के प्रोफाइल्स अब भारतीय यूजर्स को दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे फैंस के बीच चिंता और नाराजगी दोनों देखने को मिल रही है.
गौरतलब है कि भारत में पाकिस्तानी टीवी शोज और कलाकारों की एक मजबूत फैन फॉलोइंग है. हमसफर, खुदा और मोहब्बत और मेरे हमसफर जैसे शोज ने भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन हालात ऐसे बनते जा रहे हैं कि आने वाले समय में भारतीय फैंस को इन कलाकारों और उनके कंटेंट से दूरी बनानी पड़ सकती है.
फवाद खान की अबीर-गुलाल पर भी रोक
हाल ही में भारत में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर-गुलाल की रिलीज को रोक दिया गया था. अब सोशल मीडिया पर भी बैन जैसी स्थिति बनती दिख रही है. हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इस विषय में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर बहस जोरों पर है.
ये भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर SIT जांच की याचिका, सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई