पाकिस्तान ने भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर अपने हाथों से ही खोद दी अपनी कब्र, अब होगा लाखों डॉलर का नुकसान

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने गुस्से में आकर भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. लेकिन ग़ुस्से में उठाया गया यह कदम अब पाकिस्तान के लिए ही मुसीबत बन गया है.

    Pahalgam attack how pakistan loses millions dollar as closing airspace for indian flights
    Image Source: Social Media

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने गुस्से में आकर भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया. लेकिन ग़ुस्से में उठाया गया यह कदम अब पाकिस्तान के लिए ही मुसीबत बन गया है. अपने ही पाँव पर कुल्हाड़ी मारने के इस फैसले से न केवल भारतीय विमानों को लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है, बल्कि पाकिस्तान अपनी जेब से करोड़ों का ओवरफ्लाइट राजस्व भी गंवा बैठा है.

    अपने ही पैर में मारी कुल्हाड़ी

    आपको बता दें कि भारत दुनिया के सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है. अब तक भारतीय विमानों से पाकिस्तान को हर साल लाखों डॉलर का ओवरफ्लाइट शुल्क मिल जाता था. लेकिन अब पाकिस्तान ने अपनी ही आमदनी के इस स्रोत पर ताला जड़ दिया है.

    सोशल मीडिया पर इसका खूब मजाक उड़ रहा है. बिजनेस टुडे के मुताबिक, एक पाकिस्तानी यूजर ने जब भारतीय विमान का लंबा चक्कर काटते हुए वीडियो पोस्ट कर लिखा "और लो पंगा", तो भारतीय यूजर नरेश मेनन ने करारा जवाब देते हुए कहा, "पाकिस्तान सैकड़ों मिलियन डॉलर के ओवरफ्लाइट शुल्क से हाथ धो बैठा है. इतनी मूर्खता मानव इतिहास में शायद ही कभी देखी गई हो."

    विदेशी उड़ानों से उम्मीद बेकार

    किसी ने सवाल उठाया कि पाकिस्तान तो विदेशी एयरलाइनों से अब भी पैसा कमा सकता है, तो नरेश मेनन ने साफ किया कि भारत से पश्चिम की ओर जाने वाली ज्यादातर उड़ानें भारतीय कंपनियों द्वारा ही संचालित होती हैं. यानी एयर इंडिया और इंडिगो जैसी बड़ी कंपनियों का रूट बदलने का मतलब सीधा नुकसान पाकिस्तान को होगा. 

    ये भी पढ़ें: खौफ में पाकिस्तान! भारत के एक्शन से बौखलाया, अब रूस-चीन के सामने क्यों गिड़गिड़ा रहा?