भागदौड़ भरी जिंदगी में गाड़ी चलाते समय अक्सर लोग रफ्तार के मोह में ट्रैफिक नियमों को नजरअंदाज कर बैठते हैं. नतीजा ओवरस्पीडिंग, जिसका अंजाम चालान से लेकर गंभीर सड़क हादसों तक हो सकता है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपका सफर सुरक्षित भी हो और जुर्माने से भी बचे रहें, तो कुछ मोबाइल ऐप्स आपकी मददगार बन सकते हैं.
ड्राइविंग के स्मार्ट साथी: ये ऐप्स जो रखें आपकी स्पीड पर नजर
आज तकनीक ने ड्राइविंग को न सिर्फ आसान, बल्कि ज्यादा सुरक्षित बना दिया है. खासकर कुछ खास ऐप्स ऐसे हैं जो न केवल आपकी गाड़ी की गति पर नजर रखते हैं, बल्कि आगे कहां-कहां स्पीड कैमरे लगे हैं, इसकी भी जानकारी पहले से दे देते हैं. आइए जानते हैं दो ऐसे प्रमुख ऐप्स के बारे में:
Radarbot ऐप – iPhone यूजर्स के लिए परफेक्ट गाइड
Radarbot एक जाना-माना ऐप है जो iOS डिवाइस पर उपलब्ध है. यह ऐप GPS तकनीक के जरिए काम करता है और आपको रास्ते में मौजूद स्पीड कैमरों के बारे में पहले ही अलर्ट दे देता है. इतना ही नहीं, यह रेड लाइट कैमरों और औसत स्पीड की भी जानकारी देता है.
खास बातें:
Waze ऐप – स्मार्ट नेविगेशन का ज़रिया
Waze एक ऐसा नेविगेशन ऐप है जो Google और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. यह केवल रास्ता ही नहीं बताता, बल्कि ट्रैफिक जाम, रोड ब्लॉकेज और स्पीड कैमरा की लोकेशन भी रीयल-टाइम में अपडेट करता है. खास बात ये है कि ये पूरी तरह फ्री ऐप है. यूज़र-जनरेटेड डेटा से अधिक सटीक जानकारी देने में सक्षम है. लाखों यूजर्स की पसंद
सिर्फ चालान से बचना नहीं, सुरक्षा भी है जरूरी
इन ऐप्स का उद्देश्य नियम तोड़ने में मदद करना नहीं है, बल्कि लोगों को सतर्क और जागरूक बनाना है. ट्रैफिक पुलिस स्पीड कैमरे इसलिए लगाती है ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. हर साल ओवरस्पीडिंग से हजारों जानें जाती हैं.
यह भी पढ़ें: AI ने भी दिखा दिए अपने तेवर, पहली बार इंसान की बात मानने से किया इनकार, मस्क ने बताया खतरनाक