भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में Oben Electric ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Oben Rorr EZ Sigma को लॉन्च कर दिया है, जो तकनीक और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मेल है. इस बाइक में खास बात यह है कि इसे दो बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया गया है, जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के अनुसार रेंज और पावर का चयन कर सकते हैं. 15 अगस्त 2025 से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की खासियतें.
तकनीक से भरपूर फीचर्स और आरामदायक राइडिंग
Oben Rorr EZ Sigma में 5 इंच की TFT स्क्रीन लगी है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है. बाइक में रिवर्स मोड भी दिया गया है, जो पार्किंग या घुमावदार जगहों पर बाइक को पीछे ले जाना बेहद आसान बनाता है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें एंटी-थेफ्ट लॉक और Unified Battery Alert (UBA) जैसे फीचर्स शामिल हैं, जो बैटरी की स्थिति की जानकारी देते हैं. इसके अलावा, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम भी मौजूद है, जो ड्राइवर की सतर्कता बढ़ाने में मदद करता है.
बैटरी और रेंज: लंबी दूरी तय करने की क्षमता
इस बाइक के दो बैटरी वेरिएंट हैं—3.4 kWh LFP बैटरी और 4.4 kWh वैकल्पिक बैटरी. बड़ी बैटरी के साथ Oben Rorr EZ Sigma एक बार चार्ज में 175 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है, जो इस सेगमेंट में बहुत अच्छी रेंज मानी जाती है. मोटर की पावर इतनी प्रभावशाली है कि बाइक 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार केवल 3.3 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है. तीन राइडिंग मोड्स ईको, सिटी और हेवोक राइडर को अपनी जरूरत और परिस्थिति के हिसाब से राइडिंग एक्सपीरियंस चुनने का विकल्प देते हैं.
कीमत और बुकिंग: किफायती विकल्प के साथ
Oben Rorr EZ Sigma को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. इसका बेस मॉडल 1.27 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध होगा, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. ध्यान देने वाली बात यह है कि ये ऑफर कीमतें सीमित समय के लिए हैं, बाद में इनकी कीमतें क्रमशः 1.47 लाख और 1.55 लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी. बुकिंग के लिए ग्राहक मात्र 2999 रुपये की राशि देकर अपना ऑर्डर कंफर्म कर सकते हैं.
मुकाबला और संभावनाएं
Oben Rorr EZ Sigma इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में अपने दमदार फीचर्स और बेहतर रेंज के साथ अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी संभावना रखती है. यह बाइक Revolt RV400, Ola Roadster X और Okaya Ferrato जैसे लोकप्रिय मॉडलों से कड़ी टक्कर लेगी. अगर आप नई तकनीक और स्मार्ट फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में हैं, तो Oben Rorr EZ Sigma आपके लिए एक दमदार विकल्प साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कार से लेकर घर तक सब कुछ आवाज से होगा कंट्रोल, जानें कैसे काम करेगा ये नया AI मॉडल