पब्लिक डिमांड ले आई शो में वापस, लॉफ्टर शेफ 2 में होगा निया शर्मा का कमबैक

    Nia Sharma Back in Laughter Chef 2 : लॉफ्टर शेफ का दूसरा सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस सीजन में पहले शो से अब्दू रोजिक ने कुछ समय के लिए एग्जिट ली थी. मेकर्स ने उनकी जगह पर करण कुंद्रा को वापसी बुलाया गया था.

    पब्लिक डिमांड ले आई शो में वापस, लॉफ्टर शेफ 2 में होगा निया शर्मा का कमबैक
    Image Source: Instagram

    Nia Sharma Back in Laughter Chef 2 : लॉफ्टर शेफ का दूसरा सीजन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस सीजन में पहले शो से अब्दू रोजिक ने कुछ समय के लिए एग्जिट ली थी. मेकर्स ने उनकी जगह पर करण कुंद्रा को वापसी बुलाया गया था. वहीं एक बार फिर ऐसा हुआ है. जहां शो से पुराने कंटेस्टेंट यानी मनारा चोपड़ा ने एग्जिट ली है. क्योंकि शो में जोड़ियां मिलकर खाना तैयार करती हैं, तो क्या अब सुदेश लहरी को अकेले खाना बनाना पड़ेगा? 

    आपको बता दें कि जिस तरह मेकर्स ने करण कुंद्रा को वापसी बुलाया है. ठीक उसी तरह इस बार भी हुआ है. मनारा की जगह पर सुदेश लहरी की ओल्ड पार्टनर निया की वापसी की गई है. निया शर्मा और सुदेश लहरी का वही पुराना अंदाज शो पर लौट आने वाला है. दोनों कंटेस्टेंट ने वैनिटी वैन में एक वीडियो को साथ में शूट किया और उसे अपलोड किया है. 

    फिर हिट होगी ये ओल्ड जोड़ी? 

    सीजन 1 में इस जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.  लेकिन जब सीजन 2 की स्टार्टिंग हुई तो दर्शकों को निया की कमी जरूर खली. ऐसे में निया का एक बार फिर शो में वापसी करना इस जोड़ी को हिट बनाता है. दोनों की ऑनस्क्रिन ट्यूनिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. जिस कारण लोगों को शो में कुछ मिसिंग लग रहा था. लेकिन अब फैंस की पुरानी यादें ताजा होने वाली हैं. 

    यह भी पढ़े: कुणाल कामरा को मिला बिग-बॉस 19 का ऑफर, बोले- 'पागलखाने में जाना पसंद करूंगा वहां नहीं'

    रियल लाइफ में भी कमाल की दोस्ती 

    दर्शकों को इस जोड़ी की जो ट्यूनिंग ऑनस्क्रीन दिखाई देती है. वैसी ही ट्यूनिंग असल लाइफ में भी है. पहले सीजन में सुदेश लहरी के पांव में चोट लगी थी. तब निया ने बिना देरी के उनके घर पहुंची और उनका हालचाल जाना था.  उस वक़्त दोनों की बॉन्डिंग को देख फैंस इमोशनल भी हो गए थे. अब क्योंकि ये जोड़ी ऑनस्क्रीन वापसी लौटने वाली है, तो फैंस भी इसपर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. इस हिट जोड़ी पर फैंस ने काफी खुशी जताई है. अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं