New Aadhaar App Full Version: भारत सरकार ने आधार से जुड़े कामों को और भी सरल और डिजिटल बनाने के लिए UIDAI के नए और सुधारित Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च कर दिया है. यह ऐप अब iPhone और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इससे जुड़ी कई नई सुविधाएं आम यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं. इस नए ऐप के माध्यम से लोग न केवल अपने आधार को सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि आधार से जुड़े जरूरी अपडेट्स जैसे मोबाइल नंबर और पता बदलने की प्रक्रिया भी अब बेहद सरल हो गई है.
Aadhaar ऐप की मोबाइल फर्स्ट रणनीति और फीचर्स
UIDAI ने इस नए ऐप को अपनी "Mobile First" रणनीति के तहत लॉन्च किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स तक आधार से जुड़ी सेवाएं पहुंचाई जा सकें. यह ऐप पहले नवंबर 2025 में टेस्टिंग के लिए लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसका फुल वर्जन आ चुका है, जो लगभग सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराता है. ऐप का डिज़ाइन इस तरह किया गया है कि आम व्यक्ति भी बिना किसी परेशानी के इसका उपयोग कर सके.
मोबाइल नंबर और पता अपडेट करना हुआ और भी आसान
नए Aadhaar App की एक खास बात यह है कि अब आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और पता आसानी से अपडेट किया जा सकता है. ऐप के होम पेज पर एक विशेष टैब दिया गया है, जिसके जरिए यूजर्स अपने मोबाइल नंबर और एड्रेस को आसानी से बदल सकते हैं. इसके अलावा, एक ही अकाउंट के जरिए परिवार के पांच सदस्यों के आधार को जोड़ने की सुविधा भी दी गई है, जिससे एक परिवार का Aadhaar आसानी से मैनेज किया जा सकता है.
Aadhaar बिना नंबर के करें वेरिफाई
नए ऐप में ऑफलाइन Aadhaar वेरिफिकेशन की सुविधा भी है, जिससे यूजर बिना अपना Aadhaar नंबर बताए अपनी पहचान सत्यापित कर सकते हैं. Selective Share ऑप्शन के जरिए यूजर यह तय कर सकते हैं कि वे किस जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करना चाहते हैं – जैसे नाम, फोटो, उम्र, पता या मोबाइल नंबर. साथ ही, ऐप में QR कोड स्कैनिंग का फीचर भी दिया गया है, जिससे अधिकृत टर्मिनल पर पहचान वेरिफाई की जा सकती है.
बायोमेट्रिक लॉक फीचर
नए Aadhaar App में सुरक्षा को बढ़ाने के लिए बायोमेट्रिक लॉक का फीचर जोड़ा गया है. इस फीचर से फिंगरप्रिंट, फेस और आईरिस डेटा के गलत इस्तेमाल को रोका जा सकेगा. अगर किसी यूजर को जरूरत पड़े, तो वह इस लॉक को ऐप के माध्यम से हटा भी सकता है. इसके अलावा, ऐप में यह भी सुविधा दी गई है कि यूजर पिछले आधार ऑथेंटिकेशन का रिकॉर्ड देख सकते हैं, जिससे यह पता चलता है कि आधार कब और कहां इस्तेमाल हुआ.
नए Aadhaar App से आम यूजर्स को क्या फायदा होगा?
नया Aadhaar App आम यूजर्स के लिए कई फायदे लेकर आया है. अब आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए बार-बार आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूजर्स इसे आसानी से अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं. इसके अलावा, पूरा Aadhaar अब आपके फोन में सुरक्षित रहेगा, जिससे कार्ड की फोटोकॉपी या प्रिंट रखने की आवश्यकता कम हो जाएगी.
प्राइवेसी पर पूरा नियंत्रण
इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि Selective Share फीचर से यूजर को यह कंट्रोल मिलेगा कि वह सामने वाले से क्या जानकारी साझा करना चाहते हैं. अब आधार नंबर नहीं देने की वजह से धोखाधड़ी का खतरा भी कम हो जाएगा, और इस तरह से प्राइवेसी पर यूजर का पूरा नियंत्रण रहेगा.
QR कोड से तुरंत पहचान सत्यापन
अब होटल, ऑफिस या सेवा केंद्रों पर लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होगी. QR कोड स्कैन करने से तुरंत पहचान सत्यापन हो सकेगा, जिससे समय की बचत होगी.
13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
यह ऐप 13 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है, जिससे गैर-अंग्रेजी बोलने वाले यूजर्स के लिए इसे समझना और इस्तेमाल करना बहुत आसान होगा. ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए यह एक बेहतरीन सुविधा साबित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: इस राज्य में लगने वाला है सोशल मीडिया पर ताला, 16 से कम उम्र के बच्चे नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल