दिल्ली में इस तारीख से होगी 'देवी' बस सर्विस की शुरुआत, जानें कितना होगा किराया

    दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और भी सुलभ और पर्यावरण-friendly बनाने के लिए दिल्ली सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है. दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (DEVI) बस सेवा, जिसे पहले मोहल्ला बस सेवा के नाम से जाना जाता था.

    दिल्ली में इस तारीख से होगी 'देवी' बस सर्विस की शुरुआत, जानें कितना होगा किराया
    Image Source: Social Media

    दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और भी सुलभ और पर्यावरण-friendly बनाने के लिए दिल्ली सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है. दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल इंटरचेंज (DEVI) बस सेवा, जिसे पहले मोहल्ला बस सेवा के नाम से जाना जाता था, 22 अप्रैल से सड़कों पर दौड़ेगी. इस सेवा के तहत, छोटी इलाकों में बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाएगा.

    बसें छोटे रूटों पर चलेंगी, बड़े परिवहन में सहायक बनेगी

    DEVI बस सेवा का मुख्य उद्देश्य दिल्ली की मुख्य सड़कों को शहर के आंतरिक और छोटे इलाकों से जोड़ना है. इस पहल से उन मार्गों पर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिलेगी, जहां बड़ी बसें नहीं पहुंच सकतीं. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के पहले चरण में 9 मीटर की 255 बसें रोड पर उतारी जाएंगी, जिनमें से अधिकांश रूट पहले से तय किए जा चुके हैं, हालांकि भविष्य में जरूरत के अनुसार नए रूट जोड़े भी जा सकते हैं.

    क्या है DEVI बस योजना?

    इस योजना के तहत, नांगलोई, गाजीपुर और ईस्ट विनोद नगर डिपो से बसों का संचालन किया जाएगा. यहां पर 100 बसें रखी जाएंगी, जो लगभग 12 किलोमीटर के छोटे रूट पर चलेंगी. इन बसों का प्रमुख उद्देश्य डीटीसी बसों के रूट और मेट्रो स्टेशनों के लिए फीडर सेवाओं के रूप में कार्य करना है, जिससे यात्रियों को आसानी से कनेक्टिविटी मिल सके.

    किराया संरचना: DEVI बस सेवा में क्या होगा किराया?

    परिवहन विभाग ने बताया कि DEVI बस सेवा में वही किराया लिया जाएगा, जो पहले मोहल्ला बस सेवा के लिए प्रस्तावित था. यानी, यात्रियों को यात्रा की दूरी के हिसाब से 10, 15, 20 और 25 रुपये के टिकट लेने होंगे. खास बात यह है कि महिलाओं को पिंक टिकट के माध्यम से मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी. इन बसों में 23 सीटें और 13 खड़े होने की जगह होगी, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को सफर करने की सुविधा मिलेगी.

    सरकार की दीर्घकालिक योजना

    दिल्ली सरकार की योजना है कि साल 2025 तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 10,000 से अधिक बसें शामिल की जाएं, जिनमें से 80 फीसदी इलेक्ट्रिक होंगी, ताकि प्रदूषण को कम किया जा सके और शहर में एक स्मार्ट ट्रांसपोर्ट नेटवर्क तैयार हो सके.