'आप सिर्फ नंगा-नूंगा ही लेते हो', पैपराजी पर भड़कीं नेहा भसीन; कह डाली ये बात

    Neha Bhasin to Paparazzi: बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने एक बार फिर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी है. बुधवार को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की गईं नेहा भसीन ने इस दौरान पपराज़ी से बातचीत में उन्हें जमकर सुनाया.

    Neha Bhasin To Paparazzi aaj kal aap log sab nanga nunga hi lete ho
    Image Source: Social Media

    Neha Bhasin to Paparazzi: बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन ने एक बार फिर बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी है. बुधवार को मुंबई की सड़कों पर स्पॉट की गईं नेहा भसीन ने इस दौरान पपराज़ी से बातचीत में उन्हें जमकर सुनाया. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में नेहा सफेद टी-शर्ट और ब्राउन शॉर्ट्स में नज़र आईं और पपराज़ी के कंटेंट चयन को लेकर नाराज़गी जताई.

    “पूरे कपड़े पहनने वालों की तस्वीरें नहीं डालते”

    नेहा ने पपराज़ी से साफ कहा, “जब तक कोई छोटे कपड़े नहीं पहनेगा, आप लोग कुछ डालने वाले नहीं हो. आज मैंने पूरे कपड़े पहने हैं.” उन्होंने आगे कहा, “आजकल आप लोग नंगा, नुंगा ही लेते हो.” नेहा की ये टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने भी उनकी बातों का समर्थन किया. किसी ने लिखा, “सच कहा”, तो किसी ने कहा, “आख़िरकार किसी ने हिम्मत दिखाई.”

    पहले भी पपराज़ी को कर चुकी हैं टोक

    ये पहला मौका नहीं है जब नेहा भसीन ने पपराज़ी के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. साल 2023 में भी जिम से बाहर निकलते वक्त उन्होंने पपराज़ी को फटकार लगाई थी. उस समय पिंक क्रॉप टॉप और ट्रैक पैंट में नजर आईं नेहा ने कहा था, “कल मेरे बैक का पिक्चर किसने डाला था? मुझे गालियां पड़ती हैं.” उन्होंने पपराज़ी से कैमरे को ज़ूम इन न करने की भी अपील की थी.

    एक सशक्त और स्पष्टवक्ता आवाज़

    Viva जैसे ऑल गर्ल्स पॉप ग्रुप से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नेहा भसीन ने हिंदी, तेलुगू और पंजाबी में कई हिट गाने दिए हैं. ‘धुनकी’, ‘जग घूमेया’ और ‘चाशनी’ जैसे गीतों से लोगों के दिलों में जगह बनाई. वे ‘बिग बॉस 15’ और ‘बिग बॉस OTT’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

    बॉडी शेमिंग पर भी कर चुकीं हैं खुलकर बात

    ETimes के साथ एक पुराने इंटरव्यू में नेहा ने बताया था कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा था, “मैं बॉडी पॉजिटिविटी पर इसलिए बोलती हूं ताकि लड़कियों को वो सब ना झेलना पड़े जो मैंने झेला.”

    यह भी पढ़े: 'सुपरहीरो, पुष्पा, कांतारा अब भी देखना चाहते हैं लोग', विक्रम भट्ट ने बताया क्यों बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही हैं बॉलीवुड फिल्में!