रोबोट ऑप्टिमस, ड्राइव-इन मूवी थिएटर... मस्क ने खोला स्पेसशिप जैसा दिखने वाला रेस्त्रां, देखें वीडियो

    टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ऐसा रेस्टोरेंट लॉन्च किया है जो तकनीक, एंटरटेनमेंट और रेट्रो फील का अनोखा कॉम्बिनेशन है.

    Musk opens a restaurant that looks like a spaceship
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ X

    लॉस एंजेलिस: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ऐसा रेस्टोरेंट लॉन्च किया है जो तकनीक, एंटरटेनमेंट और रेट्रो फील का अनोखा कॉम्बिनेशन है. लॉस एंजेलिस में खुला ये नया डायनर किसी उड़नतश्तरी जैसा दिखता है, और इसका एक्सपीरियंस भी कुछ वैसा ही है—भविष्य की झलक और पुराने जमाने की अमेरिकी डायनर संस्कृति का शानदार फ्यूजन.

    टेस्ला डायनर की 5 सबसे खास बातें:

    1. ऑप्टिमस रोबोट बना रेस्टोरेंट का 'स्टार'

    इस लॉन्च इवेंट की सबसे बड़ी हाईलाइट रहा टेस्ला का ह्यूमनॉइड रोबोट ऑप्टिमस, जिसने पॉपकॉर्न सर्व करके सबका ध्यान खींचा. हालांकि, फिलहाल ऑप्टिमस सिर्फ डेमो और शोकेस के लिए है. रोज़ाना सर्विस इंसानों और रोलर स्केटिंग स्टाफ द्वारा की जाती है.

    2. ड्राइव-इन मूवी थिएटर

    यहां दो 45 फीट की LED स्क्रीन्स लगी हैं, जहां ग्राहक टेस्ला की कार में बैठे-बैठे फिल्म देख सकते हैं. खास बात? मूवी का ऑडियो आपकी टेस्ला कार के साउंड सिस्टम से पूरी तरह सिंक हो जाता है.

    3. 80 सुपरचार्जर स्टॉल्स- सिर्फ टेस्ला नहीं, सबके लिए

    यह डायनर 80 V4 सुपरचार्जिंग स्टेशन से लैस है. टेस्ला कारों के अलावा यह चार्जर किसी भी NACS-कम्पैटिबल EV को सपोर्ट करता है. यानी यहां आकर सिर्फ पेट भरने ही नहीं, गाड़ी की बैटरी भी चार्ज हो जाती है.

    4. खाना भी उतना ही खास

    रेस्टोरेंट में मिलते हैं बर्गर, हॉट डॉग्स, चिकन विंग्स और मिल्कशेक्स. शेफ एरिक ग्रीनस्पैन ने एक खास मेन्यू तैयार किया है जिसमें “टेस्ला बर्गर विद इलेक्ट्रिक सॉस” और “सुपरचार्जर शेक” जैसे नाम शामिल हैं. हर ऑर्डर को साइबरट्रक-थीम वाले बॉक्सेज़ में परोसा जाता है. ऑर्डर भी कार की टचस्क्रीन से किया जा सकता है!

    5. 24x7 खुले रहने वाला डायनर

    यह डायनर हर समय खुला रहेगा—दिन हो या रात. और यहां सिर्फ खाना ही नहीं, टेस्ला-ब्रांडेड मर्चेंडाइज़ भी उपलब्ध है—जैसे कैप्स, टीशर्ट्स और ऑप्टिमस रोबोट के मॉडल.

    कैसा दिखता है यह डायनर?

    बाहर से यह डायनर एक स्पेसशिप या उड़नतश्तरी की तरह दिखता है, जिसमें नीयॉन लाइटिंग और चमकदार एल्यूमीनियम एलिमेंट्स हैं. डिज़ाइन टेस्ला के चीफ डिजाइनर फ्रांज वॉन होल्ज़हाउसेन का है.

    इमारत दो मंजिला है:

    • नीचे: 3,800 स्क्वायर फीट का मुख्य रेस्टोरेंट
    • ऊपर: 5,500 स्क्वायर फीट की रूफटॉप डाइनिंग

    इंजीनियरिंग फर्म स्टैनटेक ने इसका निर्माण किया.

    लॉन्च के बाद मस्क का रिएक्शन

    21 जुलाई को जब यह डायनर पब्लिक के लिए खुला, तो देखने वालों की लंबी लाइन लग गई. मस्क ने खुद यहां डिनर किया और X (पहले ट्विटर) पर लिखा, "मैंने अभी रेट्रो-फ्यूचरिस्टिक टेस्ला डायनर और सुपरचार्जर में डिनर किया. टीम ने शानदार काम किया है!"

    उन्होंने यह भी कहा कि यदि यह कॉन्सेप्ट हिट हुआ, तो टेस्ला ऐसे डायनर और चार्जिंग स्पॉट दुनिया के अन्य शहरों और हाइवे लोकेशन्स पर भी लॉन्च करेगा.

    ये भी पढ़ें- बॉर्डर पर फिर गरजेंगे फाइटर जेट, भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं थम रही तनातनी, दोनों ने जारी किया NOTAM