मुंबई में कबूतरों को दाना डालना पड़ा महंगा, हाई कोर्ट के आदेश के बाद FIR दर्ज, देना होगा इतना जुर्माना

    मुंबई की गलियों में कबूतरों को दाना डालना वर्षों से एक धार्मिक, भावनात्मक और सांस्कृतिक परंपरा रही है. लेकिन अब यह आदत कानून के घेरे में आ गई है. इतिहास में पहली बार, इस परंपरा के चलते एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ माहिम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है.

    Mumbai police filed FIR against unknown person for feeding pigeons
    Image Source: Social Media

    Mumbai News: मुंबई की गलियों में कबूतरों को दाना डालना वर्षों से एक धार्मिक, भावनात्मक और सांस्कृतिक परंपरा रही है. लेकिन अब यह आदत कानून के घेरे में आ गई है. इतिहास में पहली बार, इस परंपरा के चलते एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ माहिम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. यह कार्रवाई बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश के बाद की गई है, जिसमें खुले में कबूतरों को दाना डालने पर रोक लगाने की बात कही गई थी.

    कबूतरों की खातिरदारी अब अपराध

    मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने चलती गाड़ी से सड़क पर कबूतरों के लिए दाना फेंका. पुलिस ने इस घटना को कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन मानते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह देश का पहला ऐसा केस है जहां इंसान और पक्षी के बीच के भावनात्मक रिश्ते को सार्वजनिक स्वास्थ्य और नगर व्यवस्था के नाम पर तोड़ा गया है.

    हाई कोर्ट की सख्ती और BMC को चेतावनी

    30 जुलाई को बॉम्बे हाई कोर्ट ने पशु प्रेमियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुंबई नगर निगम (BMC) को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सार्वजनिक जगहों पर दाना डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. कोर्ट ने यह भी कहा कि कबूतरखानों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ठोस उपाय किए जाएं.

    क्यों जरूरी हो गया है नियंत्रण?

    कोर्ट ने यह टिप्पणी भी की कि कई बार प्रशासन की रोक के बावजूद लोग खुले में दाना डालते पाए जाते हैं जिससे गंदगी, बीमारियों और पक्षियों की अत्यधिक भीड़ जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं. इसी कारण कोर्ट ने BMC को यह आदेश दिया कि यदि कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाए और कानूनी कार्रवाई की जाए.

    ये भी पढ़ें: IIT बॉम्बे में फाइनल ईयर के स्टूडेंट ने हॉस्टल की छत से लगाई छलांग, एक साल में 7 IIT में 14 सुसाइड