'कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी', मधुबनी के मंच से दहाड़े पीएम मोदी; कहा- धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी के मंच से आतंकियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया.

    Modi roared from Bihar on Pahalgam Attack
    पीएम मोदी | Photo: ANI

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी के मंच से आतंकियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि आज बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके सरगना की पहचान करेगा, उसे खोजेगा और उसे सजा देगा.

    'धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे'

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी. आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है. मैं विभिन्न देशों के लोगों और नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं जो इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े हैं.

    पीएम मोदी ने कहा कि ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी. इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई और किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है. उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजराती था, कोई यहां बिहार का लाल था. आज उन सभी की मृत्यु पर कारगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुःख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है.

    'उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी'

    पीएम मोदी ने कहा, 'जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. अब आतंकियों की बची जमीन को भी मिट्टी में मिला देंगे. हमारी सेना आतंकियों की कमर तोड़कर रहेगी.

    ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने मधुबनी के मंच से दे दिया पाकिस्तान को अल्टीमेटम, भाषण पढ़कर कांप उठेंगे शहबाज-मुनीर!