रस्सी से बांधा, मिर्च का धुंआ दिया, 100 डंडे मारे... कूलर चोरी के शक में नौकर को दी ऐसी सजा, जानकर रह जाएंगे सन्न

    उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है. कूलर चोरी के आरोप में एक दुकानदार ने अपने नौकर को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे शौचालय में बंद करके मिर्च का धुंआ भी छोड़ दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई.

    Mirzapur servant beaten on suspicion of stealing cooler
    Image Source: Social Media

    Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है. कूलर चोरी के आरोप में एक दुकानदार ने अपने नौकर को न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे शौचालय में बंद करके मिर्च का धुंआ भी छोड़ दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई. यह घटना जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौराहा स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर हुई. पीड़ित नौकर ने इस अत्याचार के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है.

    कूलर चोरी के शक में नौकर पर हुआ जुल्म

    घटना का मुख्य आरोपी दुकानदार अजय अग्रहरी है, जो विंध्याचल थाना क्षेत्र के अटल चौराहा स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान का मालिक है. पीड़ित राजकुमार मौर्य, जो गोसाईपुरवा का निवासी है, पिछले डेढ़ महीने से इस दुकान पर काम कर रहा था. रविवार को जब वह काम पर गया, तो दुकान बंद थी. इसके बाद वह दुकानदार को घर से बुलाने गया, लेकिन जैसे ही वह दुकान मालिक के पास पहुंचा, उस पर कूलर चोरी का आरोप लगाया गया. राजकुमार ने आरोप लगाया कि दुकानदार और उसके दो अन्य साथियों ने उससे जबरन कबूलवाने की कोशिश की और जब वह इन्कार कर गया तो उसके साथ बर्बरता की गई.

    हाथ-पैर बांधकर 100 डंडे मारे, फिर मिर्च का धुंआ छोड़ा

    राजकुमार के कबूलनामे से इनकार करने पर आरोपी दुकानदार ने उसे रस्सी से बांधकर शौचालय में बंद कर दिया और फिर उस पर बेरहमी से 100 डंडे मारे. इतना ही नहीं, जब उसे परेशान करने का मन नहीं भरा, तो दुकानदार ने शौचालय में मिर्च का धुंआ छोड़ दिया, जिससे नौकर का दम घुटने लगा. पीड़ित राजकुमार के अनुसार, वह न तो सही से बैठ पा रहा था और न ही चल पा रहा था. इस पूरे अत्याचार का विरोध करते हुए राजकुमार ने शौचालय में बंद रहने के बाद किसी तरह अपनी जान बचाई और फिर स्थानीय पुलिस थाने में जाकर तहरीर दी.

    आरोपी दुकानदार की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

    राजकुमार की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी दुकानदार अजय अग्रहरी को गिरफ्तार कर लिया. सीओ सिटी, विवेक जावला ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. जब पुलिस ने दुकानदार के आरोपों की जांच शुरू की और राजकुमार के घर कूलर चेक किया, तो वहां कुछ भी चोरी नहीं मिला. इस पर दुकानदार की कार्रवाई पर सवाल उठते हैं, और यह मामला ज्यादा गंभीर हो गया है.

    कूलर चोरी की जांच और निर्दोषता का दावा

    राजकुमार ने आरोप लगाया कि उसे ग़लत तरीके से फंसाने की कोशिश की गई, और उसके साथ किया गया अत्याचार पूरी तरह से अवैध था. अब पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए काम कर रही है.

    ये भी पढ़ें: काटकर ड्रम में भर दूंगी... शादी के 3 महीने बाद पत्नी बनी मां, सुनते ही फूटा पति का गुस्सा, फिर क्या हुआ?