Ind vs Eng: मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, नाम सुनते ही भारतीय क्रिकेट फैन्स की धड़कनें बढ़ जाती हैं. वजह? यहां टीम इंडिया आज तक कभी जीत नहीं पाई है. और अब जब भारत पांच मैचों की सीरीज़ में 1-2 से पीछे है, तो मैनचेस्टर टेस्ट सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि सम्मान और सीरीज़ दोनों बचाने की जंग है.
लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहां खत्म नहीं होता, क्योंकि अब भारत का सामना सिर्फ इंग्लैंड से नहीं, बल्कि 199 शतकों वाली ‘बैटिंग आर्मी’ से होने जा रहा है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में छुपा है ‘10 का दम’
इस टेस्ट के लिए इंग्लैंड की जो प्लेइंग इलेवन मैदान में उतरने वाली है, उसमें से 11 में से 10 खिलाड़ियों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक लगाया है. एकमात्र अपवाद हैं जोफ्रा आर्चर, बाकी हर बल्लेबाज़ के नाम कम से कम एक शतक दर्ज है. और जब इन सभी शतकों को जोड़ते हैं, तो आंकड़ा 199 पहुंचता है. अब समझिए भारत की चुनौती कितनी बड़ी है, न सिर्फ मैनचेस्टर की 'काली यादों' को मिटाना है, बल्कि इस 'शतक सेना' को भी रोकना है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन और उनके फर्स्ट क्लास शतक
खिलाड़ी फर्स्ट क्लास शतक
जो रूट 51
बेन स्टोक्स 30
ओली पोप 24
जॉनी बेयरस्टो 22
हैरी ब्रूक 18
लियाम डॉसन 18
जैक क्रॉली 12
जेमी स्मिथ 12
क्रिस वोक्स 10
ब्रायडन कार्स 2
कुल शतक 199
जोफ्रा आर्चर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम अभी फर्स्ट क्लास शतक नहीं है.
टीम इंडिया के लिए क्यों मुश्किल है मैनचेस्टर टेस्ट?
टीम इंडिया की रणनीति क्या होनी चाहिए?
ये भी पढें- पाकिस्तान के रोने की आदत नहीं जाएगी! UN के सामने सुनाया सिंधु जल संधि का दुखड़ा