Viral News: प्यार की कोई भाषा नहीं होती और न ही कोई सीमा. यह इंसानों के बीच हो या इंसानों और जानवरों के बीच, जब रिश्ता दिल से जुड़ता है तो उसमें स्वार्थ की कोई जगह नहीं होती. चीन के एक बुज़ुर्ग ने अपने पालतू जानवर के लिए जो किया, वह इस बात का जीता-जागता उदाहरण है.
बिल्ली नहीं, परिवार का हिस्सा है ‘शियानबा’
चीन के गुआंगडोंग प्रांत में रहने वाले 82 वर्षीय लॉन्ग ने अपनी पालतू बिल्ली ‘शियानबा’ के लिए वो फैसला लिया, जो शायद कोई अपनी औलाद के लिए भी नहीं करता. लॉन्ग ने तय किया है कि जो भी व्यक्ति बिना स्वार्थ शियानबा की देखभाल करेगा, उसे वे अपनी पूरी संपत्ति सौंप देंगे. इसमें उनका एक फ्लैट और जीवन भर की जमा-पूंजी शामिल है. लॉन्ग की कोई संतान नहीं है और उनकी पत्नी का निधन भी करीब एक दशक पहले हो गया था. अकेलेपन के बीच एक बारिश भरे दिन उन्होंने शियानबा और उसके तीन बच्चों को अपनाया था. आज उन बच्चों में से केवल शियानबा ही उनके साथ है वही उनका सहारा, उनका परिवार और सबसे करीबी साथी बन चुकी है.
शर्त है, बिना स्वार्थ के हो देखभाल
लॉन्ग का कहना है कि वे अपनी प्यारी बिल्ली को किसी ऐसे व्यक्ति के हवाले करना चाहते हैं जो सिर्फ पैसों के लिए नहीं, सच्चे मन से उसकी देखभाल करे. उन्होंने वकीलों के माध्यम से यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है कि संपत्ति उसी व्यक्ति को मिले जो शियानबा को स्नेहपूर्वक पाले.
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर फैली, लाखों लोगों ने इसे साझा किया और इस पर प्रतिक्रियाएं दीं. कई लोग भावुक हो गए और बोले, “हमारे समाज में इंसानों के साथ ऐसा प्यार कम देखने को मिलता है, लॉन्ग ने बेज़ुबान जानवर के लिए जो किया, वह इंसानियत की मिसाल है.” हालांकि, कुछ लोगों ने यह चिंता भी जताई कि लॉन्ग के निधन के बाद कोई रिश्तेदार संपत्ति पर दावा न कर बैठे, जिससे शियानबा की सुरक्षा पर संकट आ सकता है.
सबसे अच्छी बात ये रही कि सोशल मीडिया पर ऐसे भी लोग सामने आए जिन्होंने बिना किसी संपत्ति की इच्छा के सिर्फ शियानबा की देखभाल की इच्छा जताई. लोगों ने कहा कि लॉन्ग की भावनाएं ही इस प्रस्ताव की सबसे कीमती बात हैं. चीन के सिविल कोड के अनुसार, कोई भी व्यक्ति अपनी संपत्ति किसी भी व्यक्ति, संस्था या सरकार को वसीयत कर सकता है. लॉन्ग की वसीयत को कानूनी रूप से सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन और वकील कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अचानक आसमान से बरसने लगे नोट, सड़क पर लूटने की मची होड़, देखें पैसों की बारिश का वायरल वीडियो