डेटिंग ऐप पर शख्स ने लगाई फर्जी AI फोटो, कई लड़के हो गए फिदा; फोन तक कर डाला हैंग

    अब वो दौर चला गया जब रिश्तेदार, मौसी की सहेली या मोहल्ले की चाची आपको पार्टनर दिलाने की कोशिश करती थीं. आजकल तो मोबाइल में कुछ ऐप्स डाउनलोड करिए, और लाइफ पार्टनर हो या वीकेंड डेट, सबकुछ उंगलियों के इशारे पर मिल सकता है.

    डेटिंग ऐप पर शख्स ने लगाई फर्जी AI फोटो, कई लड़के हो गए फिदा; फोन तक कर डाला हैंग
    Image Source: Social Media

    अब वो दौर चला गया जब रिश्तेदार, मौसी की सहेली या मोहल्ले की चाची आपको पार्टनर दिलाने की कोशिश करती थीं. आजकल तो मोबाइल में कुछ ऐप्स डाउनलोड करिए, और लाइफ पार्टनर हो या वीकेंड डेट, सबकुछ उंगलियों के इशारे पर मिल सकता है. लेकिन इस टेक-सेवी दौर का एक दिलचस्प और सोचने पर मजबूर कर देने वाला किस्सा वायरल हो रहा है. एक लड़के ने बोरियत में एक ऐसा कदम उठा लिया, जिसने हजारों लोगों की 'डिजिटल मोहब्बत' की सच्चाई को उजागर कर दिया.

    AI से बनी लड़की ने उड़ाए सबके होश

    दरअसल दिल्ली के एक यूज़र ने बताया कि वह बुरी तरह बोर हो रहा था, तो उसने ChatGPT के नए 4O इमेज जनरेशन टूल की मदद से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनी लड़की की तस्वीर बनाई. तस्वीर इतनी रियलिस्टिक निकली कि खुद लड़का भी हैरान रह गया. फिर क्या था — उसने बंबल पर उस लड़की की फर्जी प्रोफाइल बना दी. इस फेक अकाउंट की लोकप्रियता ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए! प्रोफाइल बनने के सिर्फ दो घंटे में ही उसे 2750 लाइक्स, सैकड़ों सुपरस्वाइप्स और तारीफों की बाढ़ आ गई.

    "फोन ही हैंग हो गया"

    लड़के ने बताया कि नोटिफिकेशन इतने ज़्यादा आने लगे कि उसका फोन जवाब देने लगा. कुछ लोग तो बिना एक शब्द बोले "डेटिंग ऑफर" लेकर हाज़िर हो गए — कोई आइसक्रीम खिलाने को तैयार था, तो कोई कॉन्सर्ट टिकट थमा रहा था.

    बंबल को बंद करने में लगे 12 घंटे

    यह सब मज़ाक के लिए किया गया था, लेकिन मामला तेजी से वायरल होने लगा. लड़के ने जब यह अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपने हैंडल @infinozz से साझा किया, तो यूज़र्स ने इस पर जमकर प्रतिक्रिया दी. लोगों ने लिखा — "भाई, ये तो डिजिटल मोहब्बत का आईना दिखा गया. बंबल को भी इस फर्जी अकाउंट को डिलीट करने में करीब 12 घंटे लग गए. ये किस्सा जितना मज़ेदार है, उतना ही चौंकाने वाला भी. क्या वाकई हम प्यार में पड़ रहे हैं या बस स्क्रीन पर दिख रही तस्वीर से मोहब्बत कर रहे हैं? क्या रिश्तों की तलाश अब सिर्फ लुक्स और लाइक्स तक सीमित हो गई है?