पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर चिंता जताई है और साफ कहा है कि जो भी कानून तोड़ेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. ममता बनर्जी ने कहा कि "हर किसी को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने और शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का हक है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कोई कानून तोड़ने लगे. अगर कोई आपको भड़काने की कोशिश करे, तो भी शांति बनाए रखिए." उन्होंने आगे कहा कि जो उकसावे में नहीं आता, वही असली जीतता है.
धर्म से ऊपर है इंसानियत
ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि "धर्म सबसे बड़ा नहीं होता, सबसे बड़ी चीज इंसानियत होती है. अगर आप लोगों से प्यार करते हैं, तो सबका दिल जीत सकते हैं. लेकिन अगर आप खुद को सबसे अलग कर लेते हैं, तो किसी को भी नहीं जीत पाएंगे." सीएम ममता ने चेतावनी दी कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और मिल-जुलकर रहने की अपील की.
कालीघाट स्काईवॉक का सारा खर्च राज्य सरकार ने उठाया, सिर्फ सोने का कलश रिलायंस ने बनवाया – ममता बनर्जी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि कालीघाट मंदिर परिसर में बने स्काईवॉक प्रोजेक्ट का लगभग पूरा खर्च राज्य सरकार ने ही उठाया है. उन्होंने कहा कि “इस स्काईवॉक का 99 फीसदी खर्च हमारी सरकार ने किया है. सिर्फ जो मंदिर के ऊपर सोने का कलश बना है, वो रिलायंस ने अपनी मर्जी से बनवाया है. मैंने तो बस उन्हें इसकी इजाजत दी थी.” ममता बनर्जी ने यह भी साफ किया कि राज्य सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लोगों की सुविधा के लिए बनाया है, ताकि भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में आसानी हो.