मालिक की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, राजकुमार राव ने ऑडियंस को दिया सरप्राइज़

    राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर बहुप्रतीक्षित गैंगस्टर ड्रामा मालिक की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है. पुलकित द्वारा निर्देशित मालिक एक जबरदस्त, हाई-ऑक्टेन ड्रामा है, जो सत्ता, महत्वाकांक्षा और धोखे की पृष्ठभूमि पर आधारित है.

    malik advance booking started rajkumar rao-surprised
    Image Source: Social Media

    राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर बहुप्रतीक्षित गैंगस्टर ड्रामा मालिक की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है. पुलकित द्वारा निर्देशित मालिक एक जबरदस्त, हाई-ऑक्टेन ड्रामा है, जो सत्ता, महत्वाकांक्षा और धोखे की पृष्ठभूमि पर आधारित है. राजकुमार राव अपने करियर की सबसे दमदार परफॉर्मेंस में ठंडे दिमाग और निर्दयी गैंगस्टर के रूप में नजर आएंगे, वहीं मानुषी छिल्लर अपने किरदार में गहराई और ऊर्जा जोड़ती हैं.

    राजकुमार राव ने की घोषणा

    राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर एडवांस बुकिंग की घोषणा की और लिखा कि "नियम, कानून, राज… सब 2 दिन में बदलने वाला है. एडवांस बुकिंग्स अब खुल चुकी हैं. मालिक से मिलने आ जाना 11 जुलाई को, सिर्फ सिनेमा घरों में."

    अपने दमदार ट्रेलर और उत्तेजक साउंडट्रैक के साथ मालिक पहले ही दर्शकों और समीक्षकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोर चुकी है. अब दर्शक अपनी सीट बुक कर इस हाई-ऑक्टेन सिनेमाई अनुभव का हिस्सा बन सकते हैं. मालिक एक इंटेंस एक्शन एंटरटेनर है, जिसकी कहानी इलाहाबाद में सत्ता, महत्वाकांक्षा और जिंदा रहने की जद्दोजहद के इर्द-गिर्द घूमती है. यह बताती है कि बंदूक, लालच और वफादारी के उस खेल में ऊंचाई तक पहुंचने की क्या कीमत चुकानी पड़ती है. पुलकित द्वारा निर्देशित और टिप्स फिल्म्स के कुमार तौरानी तथा नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवकरमानी द्वारा निर्मित मालिक 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

    ये भी पढ़ें: लखनऊ में मालिक का राज! प्रतिभा थिएटर में लॉन्च हुआ धमाकेदार टाइटल ट्रैक 'राज करेगा मालिक'