Natural Blush Making: आजकल बाजार में मिलने वाले ब्लश और मेकअप प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ-साथ त्वचा के लिए हानिकारक केमिकल्स से भरे होते हैं. इनका लगातार इस्तेमाल स्किन इर्रिटेशन, एलर्जी और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है. अगर आप चाहते हैं कि आपके गाल नेचुरल तरीके से गुलाबी और फ्रेश दिखें, तो घर पर तैयार किया गया देसी ब्लश एक सुरक्षित और किफायती विकल्प है. इसे बनाने में लगभग सिर्फ 50 रुपये का खर्च आता है और यह पूरी तरह से स्किन-फ्रेंडली है.
पाउडर ब्लश बनाने के लिए आप चुकंदर का पाउडर या ड्राई चुकंदर और अरारोट या कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल कर सकती हैं. सबसे पहले चुकंदर को पतले स्लाइस में काटकर धूप में अच्छी तरह सुखाएं. जब चुकंदर पूरी तरह सूख जाए, तो इसे मिक्सर में पीसकर बारीक पाउडर बनाएं. इसके बाद इसमें थोड़ा अरारोट मिलाएं ताकि टेक्सचर स्मूद हो जाए. अगर हल्का गुलाबी रंग चाहिए तो अरारोट ज्यादा डालें और अगर गहरा रंग चाहिए तो चुकंदर पाउडर ज्यादा मिलाएं. तैयार ब्लश को एयरटाइट डिब्बे में स्टोर किया जा सकता है.
क्रीमी ब्लश तैयार करना
क्रीमी ब्लश चेहरे को हल्का और प्राकृतिक ग्लो देने के लिए बेहद अच्छा विकल्प है. इसके लिए चुकंदर पाउडर में कुछ बूंदें गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे उंगलियों से गालों पर हल्का-सा लगाएं और ब्लेंड करें. यह ब्लश पूरी तरह नेचुरल और केमिकल-फ्री है और सेंसिटिव स्किन के लिए भी सुरक्षित है.
हर्बल गुलाबी ब्लश गुलाब की पंखुड़ियों से
यदि आप खुशबूदार और हल्का ब्लश चाहते हैं तो गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. सूखी गुलाब की पंखुड़ियों को छांव में सुखाकर मिक्सर में बारीक पीस लें और इसमें अरारोट मिलाकर स्मूद पाउडर बनाएं. इसे एयरटाइट डिब्बे में स्टोर कर सकते हैं. यह ब्लश हर स्किन टाइप के लिए उपयुक्त है और स्किन को प्राकृतिक गुलाबी रंग के साथ हल्की खुशबू भी देता है.
एलोवेरा और चुकंदर का क्रीमी ब्लश
ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा और चुकंदर का क्रीमी ब्लश बेहतरीन है. इसके लिए आधा चम्मच चुकंदर का रस और एक चम्मच एलोवेरा जेल लें. एलोवेरा जेल में चुकंदर का रस मिलाकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. इसे उंगलियों से गालों पर हल्का लगाकर ब्लेंड करें. यह ब्लश इंस्टेंट गुलाबी टोन देता है और स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है.
देसी ब्लश के फायदे
घर पर तैयार किया गया देसी ब्लश पूरी तरह से प्राकृतिक और केमिकल-फ्री होता है. यह सेंसिटिव स्किन के लिए सुरक्षित है और त्वचा को नेचुरल गुलाबी ग्लो देता है. इसके अलावा, इसे घर पर आसानी से और कम खर्च में बनाया जा सकता है. ड्राई और सामान्य दोनों तरह की स्किन टाइप के लिए यह उपयुक्त है.
इस सर्दी के मौसम में अपने गालों को नेचुरल पिंक टोन देने के लिए बाजार के महंगे ब्लश को छोड़कर घर पर तैयार यह देसी ब्लश इस्तेमाल करें. यह न केवल आपकी त्वचा को सुरक्षित रखेगा बल्कि चेहरे पर हेल्दी और प्राकृतिक चमक भी लाएगा.
यह भी पढ़ें- धमाकेदार सीरीज आश्रम 4 को लेकर आया अपडेट, इस एक्ट्रेस ने बताई शूटिंग डिटेल्स; फिर लीड रोल में दिखेंगे बॉबी देओल