Kolkata Law Student Gangrape : कोलकाता में लॉ कॉलेज की छात्रा से दुष्कर्म

    Law college student raped in Kolkata

    कोलकाता: कोलकाता के एक लॉ कॉलेज परिसर में 25 जून को घटी एक गम्भीर घटना में एक छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की शिकायत दर्ज की गई है. पुलिस ने इस सिलसिले में तीन आरोपियों—मनोजीत मिश्रा (31), जैब अहमद (19), और प्रमित मुखर्जी (20)—को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इन सभी को साउथ 24 परगना की अलीपुर ACMJ कोर्ट में पेश किया जाएगा.