बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी हाल ही में एक बेटी के माता-पिता बने हैं. 15 जुलाई को कियारा ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. इस खुशी को कपल ने 16 जुलाई को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को यह जानकारी दी.
हालांकि इस बड़ी खबर के साथ उन्होंने एक खास अनुरोध भी किया — कि उनकी बेटी की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए और किसी भी तरह की तस्वीर को बिना उनकी अनुमति के सार्वजनिक न किया जाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं फर्जी तस्वीरें
कपल के इस अनुरोध के बावजूद, हाल ही में इंटरनेट पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुईं, जिनमें सिद्धार्थ और कियारा एक नवजात बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में सिद्धार्थ को बच्ची को गोद में उठाए हुए दिखाया गया है, जबकि कियारा बच्ची को प्यार से थामे हुए मुस्कुराती दिख रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर कई लोग भावुक हो उठे और मान बैठे कि यही उनकी बेटी की पहली झलक है. लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग है, ये सारी तस्वीरें एडिटेड और फेक हैं. इन्हें इस तरह तैयार किया गया है कि देखने पर लगे मानो कपल अपनी बच्ची के साथ पोज़ दे रहा हो.
एआई-जेनरेटेड इमेज का सच
सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने इन तस्वीरों की हकीकत उजागर करते हुए बताया कि ये तस्वीरें दरअसल AI-जेनरेटेड हैं. यानी इन्हें कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की मदद से बनाया गया है और असल में सिद्धार्थ-कियारा की बेटी से इनका कोई संबंध नहीं है. इससे पहले भी कपल की एक और फर्जी तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे सलमान खान के साथ एक बच्ची के साथ नजर आ रहे थे. वह फोटो भी पूरी तरह से एडिट की गई थी और सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
प्राइवेसी को लेकर कपल की सख्त अपील
सिद्धार्थ और कियारा अपनी बेटी की सुरक्षा और निजता को लेकर बेहद सजग हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक बयान में साफ शब्दों में कहा, “हम अपने जीवन के इस नए अध्याय के लिए सभी के प्यार और शुभकामनाओं के आभारी हैं. हम चाहते हैं कि यह पल हमारी फैमिली के लिए निजी बना रहे ताकि हम इसे पूरी तरह महसूस कर सकें.”
मीडिया को भेजी मिठाइयां और संदेश
कपल ने मीडिया को यह बात सम्मानपूर्वक समझाने के लिए एक अलग तरीका अपनाया. उन्होंने पिंक थीम वाली मिठाइयों के डिब्बे के साथ एक नोट भेजा, जिसमें उन्होंने पैपराज़ी से अनुरोध किया कि वे उनकी बेटी की तस्वीरें न लें और उनकी निजता का सम्मान करें. यह कदम न केवल परिपक्वता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि सेलेब्रिटी होने के बावजूद, वे अपनी बेटी को कैमरों की चकाचौंध से दूर रखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: फरहाना ने घर में काटा बवाल, इन दो कंटेस्टेंट को बनाया अपने गुस्से का शिकार