हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दावा किया था कि उन्हें मनाली स्थित अपने खाली घर के लिए एक महीने का बिजली बिल एक लाख रुपये मिला है. जब उनका ये बयान सामने आया तो इससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. कंगना के इस दावे पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि इतना बिल कैसे आया है.
कैसे आया इतना बिल?
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने कंगना के दावे पर सच्चाई बताई है. बोर्ड के मुताबिक, उन्हें जो बिल मिला वो जनवरी और फरवरी महीने का मिलाकर है, और उसकी कुल राशि ₹90,384 है. बिजली विभाग का कहना है कि इसमें ₹32,287 का पुराना बकाया भी शामिल है. हालांकि इस बिल को लेकर बीजेपी सांसद ने हिमाचल प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था.
कंगना ने सरकार पर साधा निशाना
9 अप्रैल को मंडी दौरे के दौरान कंगना ने जनता से बातचीत में अपने बिजली बिल का जिक्र करते हुए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की आलोचना की थी.उन्होंने कहा था कि “मैं उस घर में रहती भी नहीं हूं, फिर भी मुझे एक लाख रुपये का बिजली बिल आया है.” जब यह बयान दिया गया तो इसका वीडियो खूब वायरल हुआ है.
कितनी होती है बंगले में बिजली की खपत?
वहीं ऐसे में सांसद के घर पर बिजली की कितनी खपत होती है. इसकी भी जानकारी सामने आई है. बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि आखिर इतना बिल किस हिसाब से लिया जा रहा है. इस दौरान उनके घर का कुल बिल था ₹82,061. जनवरी-फरवरी में 14,000 यूनिट बिजली खपत हुई. बिजली विभाग के अनुसार: जनवरी और फरवरी में कुल 14,000 यूनिट बिजली की खपत हुई. औसतन हर महीने 5,000 से 9,000 यूनिट बिजली खर्च हो रही थी. उन्हें सरकार की तरफ से बिजली सब्सिडी भी मिलती है.