सीरिया में ड्रूज समुदाय पर हमलों के बाद इजराइल-सीरिया सीमा पर तनाव बढ़ा

    Israel and Syria War: सीरिया के स्वेदा शहर में ड्रूज समुदाय के खिलाफ हिंसक झड़पों के बाद, जहां 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इलाके में स्थिति बेहद नाजुक हो गई है. बुधवार को सीरियाई सीमा पर स्थिति को नियंत्रित करना इजराइल की सेना के लिए एक चुनौती बन गया.

    Israel and Syria attack on border over druze community
    Image Source: Social Media (Video Grabbed)

    Israel and Syria War: सीरिया के स्वेदा शहर में ड्रूज समुदाय के खिलाफ हिंसक झड़पों के बाद, जहां 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इलाके में स्थिति बेहद नाजुक हो गई है. बुधवार को सीरियाई सीमा पर स्थिति को नियंत्रित करना इजराइल की सेना के लिए एक चुनौती बन गया. ड्रूज समुदाय के लोग, जो इस हिंसा से बहुत प्रभावित हैं, इजराइल-सीरिया बॉर्डर पर एकत्रित हुए थे. इस दौरान यह लोग अचानक बाड़ को काटकर सीमा पार करने में सफल हो गए, और सीरिया की तरफ भागने लगे.

    सीरिया में हिंसा का असर इजराइल तक

    स्वेदा और उसके आस-पास के इलाके में पिछले चार दिनों से ड्रूज और बैदोईन समुदाय के बीच खूनी संघर्ष जारी था. इससे 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस हिंसा के चलते इजराइल-सीरिया बॉर्डर पर तनाव और अराजकता फैल गई. इजराइल के एक हजार से अधिक ड्रूज नागरिक बाड़ को तोड़कर सीरिया की ओर भागे. वे स्वेदा शहर की तरफ ही जा रहे थे, जहां हालात पूरी तरह अनियंत्रित हो चुके हैं. इजराइली सेना (आईडीएफ) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीमा पार कर रहे नागरिकों को रोकने की कोशिश की.

    आंसू गैस का प्रयोग और सीमा पर कड़ी निगरानी

    सीरिया से भी कुछ ड्रूज नागरिक इजराइल में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें आईडीएफ ने आंसू गैस के गोले फेंककर रोका. हालांकि, आईडीएफ ने यह साफ नहीं किया कि कितने सीरियाई ड्रूज नागरिक इजराइल में प्रवेश करने में सफल हुए हैं. इजराइल की सेना का कहना है कि वे उन नागरिकों को वापस सीरिया भेजने के लिए प्रयासरत हैं. साथ ही उन्होंने इजराइली नागरिकों से अपील की है कि वे सीमा पार करने से बचें.

    प्रधानमंत्री नेतन्याहू का संदेश

    इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ड्रूज समुदाय से संयम रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि "स्वेदा और दक्षिण-पश्चिमी सीरिया की स्थिति गंभीर है. आईडीएफ, वायुसेना और अन्य बल इस पर काम कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य ड्रूज समुदाय की सुरक्षा करना और शासन की हिंसक ताकतों को समाप्त करना है." नेतन्याहू ने नागरिकों से यह भी कहा कि वे अपनी जान जोखिम में न डालें, क्योंकि सीमा पार करने से न केवल उनका जीवन खतरे में पड़ सकता है, बल्कि इससे इजराइल की सेना के प्रयासों को भी नुकसान पहुंचेगा.

    इजराइल ने दमिश्क पर ताबड़तोड़ हमले किए

    सीरिया सरकार से ड्रूज समुदाय पर हमले रोकने की चेतावनी देने के बाद, इजराइल ने दमिश्क में सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमला किया. इजराइल ने सीरिया के रक्षा मंत्रालय और सेना मुख्यालय को निशाना बनाते हुए लगभग 160 ठिकानों पर हमले किए. इनमें खास तौर पर उस सीरियाई सेना की टुकड़ी को निशाना बनाया गया, जो स्वेदा की तरफ बढ़ रही थी. इजराइल का मानना है कि यह सेना ड्रूज समुदाय पर और अधिक अत्याचार करने के लिए आगे बढ़ रही थी, और इसी वजह से इजराइल ने उनके टैंकों, मशीन गनों और सैनिकों को निशाना बनाया.

    सीरिया के खिलाफ इजराइल की चेतावनी और भविष्य की रणनीति

    इजराइल ने सीरिया को साफ चेतावनी दी है कि अगर ड्रूज समुदाय पर अत्याचार जारी रहे, तो इजराइल इस पर और सख्त कदम उठाएगा. यह घटनाक्रम दोनों देशों के बीच और अधिक तनाव की ओर इशारा करता है. इजराइल अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क है, और इस प्रकार के घटनाक्रमों को अपने राष्ट्रीय हितों के खिलाफ मानता है.

    यह भी पढ़ें: 'जान बची तो...', लाइव शो से भागी एंकर, इजराइली हमले ने सीरिया को किया धुआं-धुआं; देखें VIDEO