Iran Israel war: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते युद्ध का सीधा असर अब अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ने लगा है. खासतौर पर विदेश यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए यह स्थिति परेशानी का कारण बन सकती है. इसको देखते हुए इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है और यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है.
इंडिगो का अलर्ट: ईरान के एयरस्पेस से बचें
इंडिगो एयरलाइंस ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए ईरान और उसके आसपास के एयरस्पेस का उपयोग संभव नहीं है. इसके कारण कई फ्लाइट्स के रूट बदले जा रहे हैं, जिससे उड़ानों में देरी हो सकती है या यात्रा का समय बढ़ सकता है. इंडिगो ने अपने आधिकारिक पोस्ट में लिखा:
"ईरान और आसपास का एयरस्पेस अभी भी बंद है. कुछ फ्लाइट्स को दूसरे रास्ते से भेजा जा रहा है, जिससे उड़ान का समय बढ़ सकता है या फ्लाइट लेट हो सकती है. यात्रियों से अनुरोध है कि एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले हमारी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी फ्लाइट का स्टेटस अवश्य चेक करें. हमारी टीमें हर संभव सहायता के लिए तैयार हैं."
एयर इंडिया की 16 फ्लाइट्स प्रभावित
इससे पहले एयर इंडिया ने भी अपनी एडवाइजरी में बताया था कि ईरान-इजरायल युद्ध के कारण 16 फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. इनमें से कुछ फ्लाइट्स को भारत वापस भेजना पड़ा जबकि कई फ्लाइट्स के रूट में परिवर्तन किया गया है. एयर इंडिया ने यात्रियों को भी अपनी यात्रा से पहले ताजा अपडेट लेते रहने की सलाह दी है.
एयरस्पेस अचानक खाली, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
जब इजरायल ने ईरान पर हमला शुरू किया तो कुछ ही मिनटों में ईरान और आसपास के देशों का पूरा एयरस्पेस खाली हो गया. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24 पर साझा किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले ईरान का एयरस्पेस विमानों से भरा था, लेकिन जैसे ही हमला शुरू हुआ, लगभग सभी फ्लाइट्स ने अपने रास्ते बदल लिए और इलाका पूरी तरह से खाली हो गया.
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट का स्टेटस एयरलाइन की वेबसाइट या ऐप पर जरूर चेक करें. एयरपोर्ट के लिए तभी निकलें जब आपकी फ्लाइट कन्फर्म हो. उड़ान में समय बढ़ने या देरी की संभावना के लिए तैयार रहें. किसी भी परेशानी में एयरलाइन के कस्टमर सपोर्ट से तुरंत संपर्क करें.
यह भी पढ़ें: 'जरूरत पड़ी तो मंदिर की करूंगा पहरेदारी', CM हिमंता बोले- डरकर जीने की ज़रूरत नहीं, सरकार आपके साथ