IPL 2026 Auction: बिहार के लिए गर्व का पल, पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को KKR ने दी जगह

    आईपीएल 2026 की मेगा नीलामी इस समय अबू धाबी के एतिहाद एरीना में सुर्खियों में है. इस नीलामी में कुल 369 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया.

    IPL 2026 Auction papu yadav son sold in 30 lakhs
    Image Source: Social Media

    आईपीएल 2026 की मेगा नीलामी इस समय अबू धाबी के एतिहाद एरीना में सुर्खियों में है. इस नीलामी में कुल 369 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई, जिनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही अलग-अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में शामिल किया. करोड़ों की बोली और बड़े नामों के बीच बिहार से जुड़ा एक नाम खास चर्चा में आ गया है, जिसने राज्य के क्रिकेट प्रेमियों को खुशी की बड़ी वजह दे दी है.


    बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन को आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. KKR ने सार्थक को 30 लाख रुपये में खरीदा है. खास बात यह रही कि यही उनका बेस प्राइस था और किसी दूसरी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई. इसके बाद KKR ने मौके का फायदा उठाते हुए उन्हें बेस प्राइस पर ही अपने खेमे में शामिल कर लिया.KKR के साथ जुड़ने के बाद सार्थक रंजन को आईपीएल जैसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मौका मिलेगा, जहां प्रदर्शन के दम पर वे अपनी अलग पहचान बना सकते हैं.

    बेस प्राइस पर मिला मौका

    आईपीएल नीलामी के दौरान सार्थक रंजन का नाम आने पर ज्यादा हलचल नहीं दिखी. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये तय था और अन्य फ्रेंचाइजियों की ओर से कोई प्रतिस्पर्धी बोली नहीं आई. ऐसे में KKR ने सीधे बेस प्राइस पर उन्हें खरीद लिया. यह सौदा भले ही रकम के लिहाज से छोटा हो, लेकिन सार्थक के करियर के लिए यह एक बड़ी छलांग मानी जा रही है.

    ऑलराउंडर के तौर पर पहचान

    सार्थक रंजन दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DCA) से जुड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें एक उपयोगी ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है. वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और साथ ही राइट आर्म ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग में नॉर्थ दिल्ली की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था, जिसका फायदा अब उन्हें आईपीएल में एंट्री के रूप में मिला है.

    KKR ने किन खिलाड़ियों पर लगाए करोड़ों

    जहां एक ओर KKR ने सार्थक रंजन को 30 लाख रुपये में खरीदा, वहीं दूसरी ओर फ्रेंचाइजी ने बड़े नामों पर जमकर पैसा खर्च किया. KKR ने कैमरून ग्रीन को 25.20 करोड़ रुपये में, मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में, मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में, तेजस्वी सिंह को 3 करोड़ रुपये में और फिन एलन को 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. इन बड़े सौदों के बीच सार्थक रंजन का चयन यह दिखाता है कि KKR युवा और उभरती प्रतिभाओं पर भी भरोसा जता रही है.

    यह भी पढ़ें: 77 खिलाड़ी 215.45 करोड़ में हुए नीलाम; IPL 2026 ऑक्शन में इन प्लेयर्स पर हुई पैसों की बारिश, देखें लिस्ट