Instagram ने पेश किया जबरदस्त फीचर, अपनी स्टोरी में कर सकेंगे ये काम, नए अपडेट से खुश हो जाएंगे आप!

    Instagram New Feature: अगर आप इंस्टाग्राम के नियमित यूज़र हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है. इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर पेश किया है, जिससे अब आप पब्लिक अकाउंट्स की स्टोरीज़ को बिना किसी मुश्किल के अपनी स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं.

    Instagram new feature allows sharing public stories
    Image Source: Freepik

    Instagram New Feature: अगर आप इंस्टाग्राम के नियमित यूज़र हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है. इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर पेश किया है, जिससे अब आप पब्लिक अकाउंट्स की स्टोरीज़ को बिना किसी मुश्किल के अपनी स्टोरी पर शेयर कर सकते हैं. इस नए फीचर से इंस्टाग्राम का उपयोग और भी मजेदार हो गया है. चलिए, जानते हैं इस फीचर के बारे में और कैसे यह आपके इंस्टाग्राम अनुभव को बेहतर बनाएगा.

    पहले क्या था और अब क्या बदला?

    पहले जब भी आप किसी की स्टोरी शेयर करना चाहते थे, तो इसके लिए आपको उस यूज़र द्वारा @मेंशन किया जाना ज़रूरी था. अगर आपको किसी ने टैग नहीं किया था, तो उस स्टोरी को शेयर करना एक मुश्किल काम था. कई यूज़र्स तो स्क्रीनशॉट लेकर या स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके स्टोरी शेयर करते थे, लेकिन इस प्रक्रिया में न केवल क्वालिटी खराब हो जाती थी, बल्कि क्रेडिट भी सही से नहीं मिल पाता था. लेकिन अब इंस्टाग्राम ने इस समस्या का समाधान कर दिया है. अब आप बिना मेंशन के भी पब्लिक अकाउंट्स की स्टोरीज़ को आसानी से अपनी स्टोरी में शेयर कर सकते हैं.

    कैसे काम करता है यह नया फीचर?

    यह नया फीचर खास तौर पर पब्लिक अकाउंट्स के लिए है. यानी सिर्फ पब्लिक प्रोफाइल्स की स्टोरीज़ ही आप रीशेयर कर पाएंगे. यदि किसी का अकाउंट प्राइवेट है, तो उनकी स्टोरी को आप अपनी स्टोरी में नहीं जोड़ सकते.

    जब आप किसी पब्लिक अकाउंट की स्टोरी देखेंगे, तो उस स्टोरी में आपको 'Add to Story' का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप उस स्टोरी को अपनी स्टोरी में आसानी से जोड़ सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि जब आप स्टोरी शेयर करेंगे, तो ओरिजिनल क्रिएटर का यूज़रनेम दिखाई देगा, जिससे यूज़र को क्रेडिट मिलेगा और लोग सीधे उनकी प्रोफाइल पर जा सकेंगे.

    प्राइवेसी कंट्रोल्स का भी रखा गया है ध्यान

    इंस्टाग्राम यह भी समझता है कि हर यूज़र अपनी स्टोरी को दूसरों से शेयर करना नहीं चाहता. इसलिए, यदि आप पब्लिक अकाउंट हैं और नहीं चाहते कि आपकी स्टोरी को कोई और शेयर करे, तो आप इसे अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर बंद कर सकते हैं. आपको बस अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में 'Allow Sharing to Story' ऑप्शन को डिसेबल करना होगा. इसके बाद, कोई भी दूसरा यूज़र आपकी स्टोरी को शेयर नहीं कर पाएगा, भले ही उनका अकाउंट पब्लिक हो.

    नए फीचर के फायदे

    इस नए फीचर से इंस्टाग्राम का अनुभव और भी इंटरेक्टिव हो जाएगा. अब आप आसानी से दूसरों की स्टोरीज़ को अपनी स्टोरी में जोड़ सकते हैं, और साथ ही ओरिजिनल क्रिएटर को भी क्रेडिट मिल जाएगा. यह फीचर उन यूज़र्स के लिए बहुत फायदेमंद है जो अपने पब्लिक कंटेंट को और भी ज्यादा शेयर करना चाहते हैं और दूसरों को अपनी स्टोरीज़ में शामिल करना चाहते हैं. आखिरकार, इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर के साथ यूज़र्स को एक बड़ी सहूलत दी है, जिससे कंटेंट शेयर करना और भी आसान हो गया है.

    ये भी पढ़ें: क्या होता है Antivirus, कैसे करता है काम? चुटकियों में लैपटॉप से खतरनाक वायरस का करता है सफाया