इंस्टाग्राम पर प्यार, भागकर रचाई शादी, फिर 5 महीने बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, जानें पूरा मामला

    Banka News: बिहार के बांका जिले के बभनगामा गांव में रविवार की रात एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. पांच महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता इस कदर खत्म होगा, किसी ने सोचा नहीं था.

    Instagram love marriage banka woman suicide after 5 months of wedding
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Banka News: बिहार के बांका जिले के बभनगामा गांव में रविवार की रात एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. पांच महीने पहले इंस्टाग्राम पर दोस्ती से शुरू हुआ रिश्ता इस कदर खत्म होगा, किसी ने सोचा नहीं था. मृतका की पहचान 22 वर्षीय रीना कुमारी के रूप में हुई है, जिसकी शादी फरवरी 2025 में बाबूलाल कुमार से हुई थी. दोनों ने घरवालों की मर्जी के बिना दिल्ली जाकर शादी की और बाद में गांव लौट आए. कुछ समय साथ रहने के बाद बाबूलाल मजदूरी के लिए हैदराबाद चला गया, वहीं रीना अपने ससुराल में सास-ससुर के साथ रहने लगी.

    करीब पांच दिन पहले ही बाबूलाल घर लौटा था. रविवार को रीना ने पति से कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है और वह डॉक्टर के पास जाना चाहती है. बाबूलाल उसे डॉक्टर के पास ले जा रहा था, तभी उसने रीना को किसी से फोन पर बात करते देख लिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. हालांकि दोनों घर लौट आए और बात वहीं थम गई, लेकिन मन का तनाव खत्म नहीं हुआ.

    जलेबी लेने भेजा और लगा ली फांसी

    रात करीब 9 बजे रीना ने बाबूलाल से जलेबी लाने के लिए कहा. बाबूलाल बाजार चला गया, लेकिन तभी घर पर मौजूद उसकी मां ने फोन कर बताया कि रीना ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया है. बाबूलाल दौड़कर घर आया और खिड़की से देखा तो रीना पंखे से लटकी हुई थी. परिजनों ने दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. यह दृश्य देखकर घर में कोहराम मच गया.

    मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

    रीना के पिता को रात 11 बजे बेटी की मौत की सूचना मिली. सोमवार सुबह रीना के मायके वाले ससुराल पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. हालांकि उन्होंने दहेज की रकम नहीं बताई.

    पुलिस कर रही जांच

    पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस दहेज और पारिवारिक विवाद की एंगल से भी जांच कर रही है. रीना की मौत ने शादी के कुछ महीनों में ही उसकी जिंदगी की सारी खुशियां छीन लीं, अब परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.

    ये भी पढ़ें: 'हारना मंजूर है, पर खेल बड़ा ही खेलूंगी', पत्नी ने अवैध संबंध के शक में की पति की हत्या, ऐसे खुला राज