आपके भी फोन की बैटरी जल्दी हो जाती है लो? कहीं Instagram तो नहीं इसकी वजह

    Instagram: अगर आपके फोन की बैटरी पहले जैसी नहीं चल रही और चार्ज करने के कुछ ही देर बाद प्रतिशत तेजी से गिरने लगता है, तो इसकी वजह सिर्फ पुरानी बैटरी नहीं हो सकती. कई बार आपकी रोज़मर्रा की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऐप ही इस परेशानी की जड़ बन जाती है.

    Instagram Draining your phone battery know why
    Image Source: Pixabay

    Instagram: अगर आपके फोन की बैटरी पहले जैसी नहीं चल रही और चार्ज करने के कुछ ही देर बाद प्रतिशत तेजी से गिरने लगता है, तो इसकी वजह सिर्फ पुरानी बैटरी नहीं हो सकती. कई बार आपकी रोज़मर्रा की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऐप ही इस परेशानी की जड़ बन जाती है. खासतौर पर Instagram, जो आज सिर्फ तस्वीरें देखने का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि एक पूरा मल्टीमीडिया हब बन चुका है.

    Instagram का इस्तेमाल भले ही आप कुछ समय के लिए करें, लेकिन ऐप अक्सर बैकग्राउंड में भी एक्टिव रहता है. नए नोटिफिकेशन भेजने, मैसेज सिंक करने और फीड को रिफ्रेश रखने के लिए यह लगातार इंटरनेट और फोन के प्रोसेसर का सहारा लेता है. कमजोर नेटवर्क की स्थिति में यह और ज्यादा मेहनत करता है, जिसका सीधा असर बैटरी पर पड़ता है.

    रील्स और वीडियो से बढ़ता है लोड

    Instagram पर रील्स और वीडियो कंटेंट की भरमार है. ये ज्यादातर हाई-रिजॉल्यूशन में स्ट्रीम होते हैं, जिससे स्क्रीन, प्रोसेसर और डेटा तीनों पर एक साथ दबाव पड़ता है. ऑटो-प्ले फीचर की वजह से एक वीडियो खत्म होते ही अगला वीडियो चलने लगता है और आपको एहसास भी नहीं होता कि बैटरी कब तेजी से खत्म हो गई.

    कैमरा और लोकेशन भी बढ़ाते हैं खपत

    स्टोरी या रील बनाते समय कैमरा लंबे समय तक ऑन रहता है और वीडियो प्रोसेसिंग भी बैकग्राउंड में चलती रहती है. इसके अलावा, अगर ऐप को हमेशा लोकेशन एक्सेस की अनुमति मिली हुई है तो GPS लगातार एक्टिव रहता है, जिससे बैटरी और तेजी से ड्रेन होती है.

    पुराने अपडेट भी बन सकते हैं समस्या

    अगर आपके फोन में Instagram का पुराना वर्जन इंस्टॉल है, तो उसमें मौजूद बग्स बैटरी खपत को और बढ़ा सकते हैं. कई बार नए अपडेट में बैटरी ऑप्टिमाइजेशन को बेहतर किया जाता है, लेकिन अपडेट न करने की वजह से ऐप जरूरत से ज्यादा सिस्टम रिसोर्स इस्तेमाल करने लगता है.

    समझदारी से करें इस्तेमाल

    Instagram से होने वाले बैटरी ड्रेन को कम करने के लिए कुछ बदलाव कारगर साबित हो सकते हैं. वीडियो का ऑटो-प्ले बंद करना, अनावश्यक नोटिफिकेशन सीमित करना और बैकग्राउंड एक्टिविटी पर कंट्रोल लगाना काफी मददगार होता है. साथ ही, फोन और ऐप दोनों को हमेशा लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर रखना भी जरूरी है.

    सही सेटिंग्स से मिलेगी राहत

    Instagram को पूरी तरह छोड़ना जरूरी नहीं है, लेकिन इसके इस्तेमाल का तरीका बदलना बेहद अहम है. थोड़ी सी सावधानी और सही सेटिंग्स अपनाकर आप न सिर्फ बैटरी की उम्र बढ़ा सकते हैं, बल्कि बिना बार-बार चार्जर ढूंढे सोशल मीडिया का आनंद भी ले सकते हैं.

    यह भी पढ़ें: अब इस देश में सोशल मीडिया पर बैन लगाने की तैयारी! 15 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल