पटना: बिहार सरकार ने प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए प्रत्यय अमृत को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. यह फैसला मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा के आगामी सेवानिवृत्ति से पहले ही लिया गया है. खास बात यह है कि 27 दिन पहले ही सरकार ने इस नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी थी.
एक सितंबर से संभालेंगे पद
1991 बैच के सीनियर IAS अधिकारी प्रत्यय अमृत 1 सितंबर 2025 से औपचारिक रूप से बिहार के मुख्य सचिव का पद संभालेंगे. फिलहाल उन्हें मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य पदाधिकारी (OSD) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. यह शायद पहली बार है जब मुख्य सचिव पद की नियुक्ति इतनी पहले घोषित की गई है.
प्रशासनिक अनुभव और शानदार सेवाएं
मुजफ्फरपुर निवासी प्रत्यय अमृत का प्रशासनिक करियर काफी उल्लेखनीय रहा है. वे कई अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं और उनकी कार्यशैली को व्यापक सराहना भी मिली है. प्रशिक्षण काल में उन्होंने झारखंड के दुमका में आदिवासी संथाली भाषा भी सीखी थी, जो उनके जमीनी जुड़ाव को दर्शाता है. उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भरोसेमंद अधिकारी माना जाता है, और उनकी यह नई जिम्मेदारी ऐसे समय में आई है जब बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं.
लंबा कार्यकाल, बड़ी जिम्मेदारी
अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं और उन्हें सेवा विस्तार नहीं मिला है. प्रत्यय अमृत अब मुख्य सचिव पद पर 31 जुलाई 2027 तक कार्यरत रहेंगे. इस लंबे कार्यकाल में उनसे बिहार के प्रशासनिक तंत्र में सुधार और स्थायित्व की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: क्या है डोमिसाइल नीति? बिहार में CM नीतीश ने शिक्षकों की बहाली में की लागू, जानें किसे मिलेगा फायदा?