21 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी सैफ और रानी मुखर्जी की जोड़ी, री-रिलीज होने जा रही ये फिल्म

    Hum Tum Re Release: बॉलीवुड में क्लासिक फिल्मों की वापसी का दौर जोरों पर है. पुराने दौर की पसंदीदा फिल्मों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का क्रेज दर्शकों के बीच बढ़ता जा रहा है. इसी ट्रेंड में अब शामिल हो गई है.

    Hum Tum Re Release on cinema hall after 21 years
    Image Source: Social Media

    Hum Tum Re Release: बॉलीवुड में क्लासिक फिल्मों की वापसी का दौर जोरों पर है. पुराने दौर की पसंदीदा फिल्मों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने का क्रेज दर्शकों के बीच बढ़ता जा रहा है. इसी ट्रेंड में अब शामिल हो गई है 2004 की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'हम तुम', जो 21 साल बाद 16 मई 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

    सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की ये फिल्म जब पहली बार रिलीज़ हुई थी, तब इसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया था. अब जब दो दशकों बाद यह फिर से सिल्वर स्क्रीन पर लौट रही है, तो पुराने दर्शकों के साथ-साथ नई पीढ़ी के दर्शक भी इसे एक्सपीरियंस कर पाएंगे.

    इस फिल्म से सैफ ने रचा था इतिहास

    'हम तुम' सिर्फ एक हिट फिल्म नहीं थी, बल्कि यह सैफ अली खान के करियर का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार (National Award) से नवाज़ा गया था. इसके अलावा, फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उन्हें सर्वश्रेष्ठ कॉमिक प्रदर्शन के लिए भी ट्रॉफी मिली थी.पुरस्कार लेते हुए सैफ ने ये अवॉर्ड अपनी बेटी सारा अली खान को समर्पित किया था और मंच से कहा था. "सारा, ये तुम्हारे लिए है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किस श्रेणी में नामांकित हैं, जब तक आप जीतते हैं."

    रिया और करण की लव-हेट स्टोरी फिर से बड़े पर्दे पर

    फिल्म की कहानी करण (सैफ अली खान) और रिया (रानी मुखर्जी) के इर्द-गिर्द घूमती है – दो ऐसे किरदार, जिनकी मुलाकातें अलग-अलग पड़ावों पर होती हैं और जिनके बीच प्यार और तकरार का खूबसूरत सफर चलता है. करण एक कार्टूनिस्ट है जो महिलाओं को लेकर काफी सतही सोच रखता है, वहीं रिया एक आत्मनिर्भर और दृढ़ महिला है जो उसकी सोच को चुनौती देती है. इन दोनों की टकराहट, फिर दोस्ती और फिर धीरे-धीरे पनपता प्यार... ये सब आज भी दर्शकों को उतना ही ताज़ा लगता है जितना 2004 में लगा था.

    स्टारकास्ट और यादगार परफॉर्मेंस

    फिल्म में मुख्य भूमिकाओं के अलावा किरण खेर, ऋषि कपूर, परिणीता सेठ, शिल्पा मेहता और विवेक मदान जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. खास बात यह है कि फिल्म के बीच-बीच में दिखाए गए एनिमेटेड किरदार 'हम' और 'तुम' ने भी दर्शकों को खूब पसंद आए थे.

    16 मई को फिर से करें 'हम तुम' का अनुभव

    अगर आप 90s या 2000s की फिल्मों के फैन हैं, या फिर सैफ-रानी की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो 'हम तुम' को दोबारा देखने का ये मौका हाथ से न जाने दें. 16 मई को यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वही जादू बिखेरती है.
     

    यह भी पढ़ें:  ग्लोरी के लिए पंच मारते हुए: पुलकित सम्राट की कड़ी बॉक्सिंग ट्रेनिंग