YouTube पर 1 लाख व्यूज होने पर कितने पैसे मिलते हैं? जानें कब मिलता है सिल्वर बटन

    डिजिटल दुनिया में YouTube ने मनोरंजन के साथ-साथ एक स्थिर करियर का रास्ता भी खोल दिया है. लाखों नए और अनुभवी क्रिएटर्स रोज़ाना प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करते हैं और इससे अच्छी-खासी कमाई करते हैं.

    How much money do you get for getting 1 lakh views on YouTube
    Image Source: Freepik

    डिजिटल दुनिया में YouTube ने मनोरंजन के साथ-साथ एक स्थिर करियर का रास्ता भी खोल दिया है. लाखों नए और अनुभवी क्रिएटर्स रोज़ाना प्लेटफॉर्म पर वीडियो अपलोड करते हैं और इससे अच्छी-खासी कमाई करते हैं. लेकिन जब कोई नया क्रिएटर YouTube पर 1 लाख व्यूज या 1 लाख सब्सक्राइबर्स के बारे में सोचता है, तो उसके मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि 1 लाख व्यूज पर कितनी कमाई होती है? और साथ ही सिल्वर बटन कब मिलता है? आइए इस सवाल का जवाब सरल और विस्तार से समझते हैं.

    व्यूज से कमाई कैसे होती है?

    कई लोग सोचते हैं कि YouTube की कमाई सीधे व्यूज से होती है, लेकिन हकीकत में कमाई वीडियो पर लगने वाले विज्ञापनों (Ads) से होती है. YouTube का AdSense सिस्टम क्रिएटर को उन विज्ञापनों की कमाई का हिस्सा देता है जो उनके वीडियो पर दिखाए जाते हैं. इसलिए, ज्यादा व्यूज का मतलब हमेशा ज्यादा कमाई नहीं होता.

    1 लाख व्यूज पर अनुमानित कमाई

    भारत में 1 लाख व्यूज पर औसतन 1,500 से 4,000 रुपये की कमाई हो सकती है. यह कमाई कई बातों पर निर्भर करती है.

    • वीडियो की कैटेगरी (टेक, एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, व्लॉग आदि)
    • वीडियो की लंबाई और एड्स की संख्या
    • दर्शकों की लोकेशन (विदेशी दर्शकों से अधिक कमाई)

    वीडियो की क्वालिटी और कंटेंट का आकर्षण

    उदाहरण के लिए, यदि आपका वीडियो एजुकेशनल है और दर्शक मुख्य रूप से विदेश से हैं, तो CPM (Cost Per Mille) 100 रुपये तक हो सकता है. वहीं मनोरंजन या शॉर्ट्स वीडियो का CPM 10 से 20 रुपये के बीच रहता है.

    सिल्वर बटन: सफलता का पहला बड़ा पड़ाव

    YouTube की तरफ से क्रिएटर्स को उपलब्धियों पर ‘Creator Awards’ दिए जाते हैं, जिन्हें प्ले बटन भी कहा जाता है. सिल्वर प्ले बटन तब मिलता है जब आपका चैनल 1 लाख सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लेता है. यह एक मेटल प्लेटेड अवॉर्ड होता है, जिस पर आपके चैनल का नाम अंकित होता है. इसे YouTube अपने ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से फ्री में भेजता है.

    सफलता के लिए जरूरी है गुणवत्ता और निरंतरता

    YouTube पर सफल होने के लिए केवल व्यूज या सब्सक्राइबर्स पर ध्यान देना पर्याप्त नहीं होता. अच्छी क्वालिटी का कंटेंट बनाना और उसे नियमित रूप से अपलोड करना सबसे जरूरी है. 1 लाख व्यूज की कमाई भले ही शुरुआत में बहुत बड़ी न हो, लेकिन यह सफलता के रास्ते पर एक मजबूत कदम होता है.

    ये भी पढ़ें: Lava Bold N1 5G: सिर्फ ₹7499 में लॉन्च हुआ 8GB रैम वाला 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स