Mumbai Crime News: मुंबई जैसी तेज़ रफ्तार ज़िंदगी में कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि एक पल की लापरवाही किसी के लिए ज़िंदगी का सबसे महंगा सबक बन जाए. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मुंबई के बांद्रा इलाके से सामने आया है, जहां एक 30 वर्षीय युवक को महज़ 12 किलोमीटर का ऑटो रिक्शा सफर 90,518 रुपये में पड़ा. जी हां, आपने सही पढ़ा सिर्फ 12 किलोमीटर की दूरी और जेब से पूरे नब्बे हज़ार से ज्यादा रुपए निकल गए.
कैसे हुआ ये हाई-टेक फ्रॉड?
घटना 10 अप्रैल की है. हरियाणा निवासी अमूल्य शर्मा, जो मुंबई में एक लॉ फर्म में काम करते हैं, अपने दोस्तों के साथ अंधेरी के एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने गए थे. पार्टी देर रात तक चली और सुबह लगभग 5:45 बजे वे घर लौटने के लिए एक ऑटो रिक्शा में बैठे. यात्रा अंधेरी से बांद्रा यानी करीब 12 किलोमीटर तक थी. लेकिन कहानी यहां से अजीब मोड़ लेती है. बांद्रा पहुंचने पर ऑटो चालक ने मीटर से चलने से साफ इनकार कर दिया और 1500 रुपये मांगे. अमूल्य ने पहले बहस की लेकिन फिर चश्मा भूल आने की वजह से, मोबाइल फोन ऑटो चालक को देकर गूगल पे से पेमेंट करने को कहा. साथ ही पासवर्ड भी बता दिया.
ड्राइवर ने लगाया चूना
चश्मा न होने के कारण अमूल्य को मोबाइल पर कुछ साफ नहीं दिखा. इसका फायदा उठाकर चालक ने गूगल पे के ज़रिए पूरे 90,518 रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. यह रकम एक ही खाते में नहीं गई, बल्कि उसे तुरंत तीन-चार खातों में ट्रांसफर कर निकासी कर ली गई. घर पहुंचकर अमूल्य सो गए, लेकिन जब सुबह 11 बजे नींद खुली और उन्होंने मोबाइल फोन चेक किया तो पूरा मामला सामने आया. उन्होंने तुरंत बैंक को जानकारी दी, लेकिन तब तक पैसे कई खातों से होकर गायब हो चुके थे.
FIR दर्ज, आरोपी फरार
अमूल्य शर्मा ने 22 मई को मुंबई लौटने पर बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक मोहम्मद फुरकान शेख के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के ज़रिए ऑटो चालक की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें: मैं प्रॉस्टिट्यूट हूं जैसा फील करती हूं और फिर कॉन्टेस्ट छोड़ भागी ब्यूटी क्वीन, जानिए क्या है पूरा मामला