बंगाल हिंसा पर अनिल विज का वार, बोले- 'ममता बनर्जी को फिल्में देखने का शौक'

    अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसके लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया और उन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया.

    बंगाल हिंसा पर अनिल विज का वार, बोले- 'ममता बनर्जी को फिल्में देखने का शौक'
    Image Source: ANI

    अंबाला: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शनों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसके लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया और उन पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया.

    अनिल विज ने कहा कि ममता बनर्जी को रियल टाइम एक्शन फिल्में पसंद हैं, जहां सड़कों पर आग लगी हो, दुकानें जल रही हों और लोग एक-दूसरे पर हमला कर रहे हों. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में पूरी तरह नाकाम रही है और उनका ध्यान केवल अपने वोट बैंक को खुश रखने पर है, जिससे राज्य में अशांति फैल रही है.

    दिग्विजय सिंह पर तीखा हमला

    अनिल विज ने वक्फ कानून में किए जा रहे बदलावों का समर्थन करते हुए कहा कि इससे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर भी हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने हाल ही में एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट में 10 बीजेपी नेताओं पर ISI एजेंट होने का आरोप लगाया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विज ने दिग्विजय सिंह को "सठियाया हुआ" बताया और तंज कसते हुए कहा कि "पहले चंदा मामा की कहानियां आती थीं, अब दिग्विजय सिंह की कहानियां आती हैं."

    कांग्रेस पर देशविरोधी ताकतों से गठजोड़ का आरोप

    अनिल विज ने कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी का कोई भी नेता ऐसी हरकत नहीं कर सकता. विज के मुताबिक, दिग्विजय सिंह का बयान कांग्रेस की राजनीतिक हताशा का नतीजा है, क्योंकि पार्टी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है.

    तहव्वुर राणा पर क्या बोले विज?

    अनिल विज ने 26/11 मुंबई हमले के दोषी तहव्वुर राणा को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि 166 लोगों की जान लेने वाले इस आतंकी को अब हर बात उगलनी पड़ेगी – उसने ये हमला किसके कहने पर किया, सारी सच्चाई सामने आनी चाहिए. विज ने केंद्र सरकार की आतंकवाद के खिलाफ सख्त नीति की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा. कुल मिलाकर, अनिल विज ने ममता बनर्जी, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी पर एक साथ हमला बोलते हुए केंद्र सरकार की नीतियों का समर्थन किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने की बात कही.