स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल एक बार फिर अपने विवादित कॉमिक कंटेंट के कारण सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. इस बार मामला जुड़ा है उनके हालिया यूट्यूब वीडियो से, जिसमें उन्होंने बिहार और वहां के लोगों पर तंज कसते हुए आपत्तिजनक बातें कही हैं. उनकी इस टिप्पणी को लेकर नेटिज़न्स में जबरदस्त नाराजगी है, और पटना में होने वाले उनके शो को रद्द करने या उसका बहिष्कार करने की मांग तेज़ हो गई है.
क्या है पूरा मामला?
हर्ष गुजराल ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसका शीर्षक था "जय हिंद". इस वीडियो में उन्होंने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर और ब्लैकआउट को लेकर चुटकुले किए, लेकिन इसी दौरान बिहारियों को लेकर की गई उनकी टिप्पणी लोगों को नागवार गुज़री. उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, ब्लैकआउट से इंडिया को डरा रहे हैं. बिहार में लोग बाहर ब्लैकआउट देखने आ गए... बिहार से बकचोद कौम नहीं है पूरे देश में... इस तरह की भद्दी और असंवेदनशील टिप्पणी पर बिहार के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कई यूजर्स ने इसे पूरे राज्य का अपमान बताते हुए हर्ष गुजराल से माफी मांगने की मांग की है.
'बिहार' कोई मनोरंजन का चीज़ नहीं है कि जब मन करे बिहार बोलकर अपने ऑडिएंस को मनोरंजन करवा दिये....आपको तुरंत मांफी मांगनी चाहिए !#HarshGujral #Bihar pic.twitter.com/yDh2y9QlHB
— SOURAV RAJ (@souravreporter2) May 20, 2025
पटना शो को लेकर विरोध
हर्ष गुजराल का अगला शो 7 जून को पटना में होना तय है, जो उनके 22 शहरों के टूर “जो बोलता है, वही होता है” का हिस्सा है. टिकटों की बिक्री जारी है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर शो को कैंसिल करने की मांग जोर पकड़ रही है. लोग हैशटैग्स के साथ उनके विरोध में पोस्ट कर रहे हैं और आयोजकों से भी अपील की जा रही है कि वे शो को रद्द करें.
पहले भी रहे हैं विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब हर्ष गुजराल अपने शब्दों को लेकर विवादों में घिरे हैं. इससे पहले भी एक शो में उन्होंने महिला दर्शक से की गई अभद्र टिप्पणी के कारण आलोचना झेली थी. एक कॉमेडी लाइन “6000 में तो रशियन आ जाती है” पर काफी हंगामा हुआ था, जो कॉलगर्ल्स पर आपत्तिजनक इशारा था. उन्होंने “द एस्केप रूम” नामक शो के दो वीडियो अश्लील कंटेंट की वजह से डिलीट करने पड़े थे.
फिल्मी दुनिया में भी कदम रखा
हर्ष गुजराल ने फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में भी अभिनय किया है, जिसमें अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकार थे. हालांकि फिल्मों में उनकी मौजूदगी बेहद सीमित रही है.
यह भी पढ़ें: महवश की सीरीज देख चहक उठे चहल, स्टोरी डालकर बांधे तारीफों के पुल; क्या सच में कर रहे डेट?