2.5 अरब Gmail यूज़र्स के लिए खतरे की घंटी, Google ने दी बड़ा चेतावनी, फौरन करें ये काम नहीं तो होगा नुकसान

    Google Warning to Gmail Users: गूगल ने दुनियाभर के लगभग 2.5 अरब Gmail यूज़र्स को एक गंभीर साइबर खतरे के बारे में चेतावनी दी है. कंपनी ने अपनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की सलाह देते हुए यूज़र्स से पासवर्ड अपडेट करने और टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) ऑन करने की अपील की है.

    Google Alert 2.5 Billion Gmail Users at Risk Take Action Now to Avoid Major Loss
    Image Source: Internet

    Google Warning to Gmail Users: गूगल ने दुनियाभर के लगभग 2.5 अरब Gmail यूज़र्स को एक गंभीर साइबर खतरे के बारे में चेतावनी दी है. कंपनी ने अपनी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करने की सलाह देते हुए यूज़र्स से पासवर्ड अपडेट करने और टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) ऑन करने की अपील की है. आइए जानते हैं इस चेतावनी के पीछे की वजह और इसे लेकर गूगल क्या कदम उठा रहा है.

    ShinyHunters हैकिंग ग्रुप का बढ़ता खतरा

    गूगल की चेतावनी के केंद्र में एक खतरनाक हैकिंग ग्रुप है जिसका नाम ShinyHunters है. यह ग्रुप 2020 से सक्रिय है और अपने साइबर हमलों के जरिए बड़ी कंपनियों के डेटा को लीक करने के लिए जाना जाता है. AT&T, Microsoft, और Ticketmaster जैसी बड़ी कंपनियों पर हमले करने वाले इस ग्रुप के निशाने पर अब 2.5 अरब Gmail यूज़र्स भी आ गए हैं.

    कैसे काम करता है ShinyHunters का हमला?

    ShinyHunters ग्रुप का सबसे सामान्य तरीका फिशिंग ईमेल भेजना है. ये हैकर्स यूज़र्स को नकली लॉगिन पेज पर भेजकर उनकी संवेदनशील जानकारी जैसे पासवर्ड और 2SV कोड चुरा लेते हैं. ऐसा करने के लिए, ये यूज़र्स को विश्वसनीय कंपनियों के नाम से मेल भेजते हैं, जिससे लोग आसानी से धोखे में आ जाते हैं.

    डेटा लीक का खतरा और भविष्य में बढ़ सकती है मुश्किलें

    हालांकि, जिन डेटा का लीक हुआ है वह पहले से सार्वजनिक रूप से उपलब्ध था, गूगल ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह के हमले और भी खतरनाक हो सकते हैं. गूगल ने जून में अपने ब्लॉग पर यह जानकारी दी थी कि ShinyHunters जल्द ही डेटा लीक साइट (DLS) लॉन्च करने वाला है, जिससे ब्लैकमेलिंग और एक्सटॉर्शन के मामले बढ़ सकते हैं.

    अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए तुरंत 2SV ऑन करें

    गूगल ने 8 अगस्त को प्रभावित यूज़र्स को विशेष रूप से ईमेल भेजकर सलाह दी कि वे तुरंत अपनी अकाउंट सिक्योरिटी को मजबूत करें. गूगल का कहना है कि टू-स्टेप वेरिफिकेशन (2SV) को ऑन करने से अकाउंट की सुरक्षा में कई गुना वृद्धि हो जाती है. 2SV एक अतिरिक्त सुरक्षा परत के रूप में काम करता है, जो पासवर्ड के बाद एक कोड डिवाइस पर भेजता है. इससे अगर कोई हैकर आपका पासवर्ड चुराने में सफल हो भी जाए, तो भी वह आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच सकेगा.

    2SV क्यों है जरूरी?

    Mirror US और Action Fraud जैसी संस्थाएं भी 2SV के महत्व को लेकर जागरूक कर रही हैं. उनका मानना है कि ईमेल अकाउंट की सुरक्षा का सबसे सरल और प्रभावी तरीका यही है. Stop Think Fraud वेबसाइट का कहना है कि 2SV की मदद से आपके अकाउंट को एक अतिरिक्त सुरक्षा परत मिल जाती है, जो धोखाधड़ी से बचाव में बेहद सहायक होती है. इस फीचर को ऑन करना केवल कुछ मिनटों का काम है, लेकिन यह लंबे समय तक आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करता है.

    कैसे करें 2SV को ऑन?

    आप 2SV को आसानी से अपने Gmail अकाउंट की सिक्योरिटी सेटिंग्स में जाकर ऑन कर सकते हैं. यह फीचर न केवल Gmail, बल्कि बैंकिंग, सोशल मीडिया और अन्य ऑनलाइन सेवाओं के लिए भी उपलब्ध है, जिससे आपकी ऑनलाइन सुरक्षा को कई गुना बेहतर बनाया जा सकता है.

    ये भी पढ़ें: Youtube क्रिएटर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, नए फीचर से कमाई होगी दोगुनी, ऐसे करना होगा इस्तेमाल